Move to Jagran APP

जाट आंदोलन : मंत्री क्षेत्रों में हालात पर रखेंगे नजर, GoM में हालात पर चर्चा

हरियाणा में आरक्षण आंदोलन को लेकर कैबिनेट के मंत्री समूह की बैठक में व्‍यापक चर्चा हुई। सीएम ने मंत्रियाें को अपने क्षेत्रों में जाकर हालत पर नजर रखने को कहा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 04:29 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2017 08:49 AM (IST)
जाट आंदोलन : मंत्री क्षेत्रों में हालात पर रखेंगे नजर, GoM में हालात पर चर्चा
जाट आंदोलन : मंत्री क्षेत्रों में हालात पर रखेंगे नजर, GoM में हालात पर चर्चा

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आंदोलन के लेकर खलबली मची हुई है। इसके साथ ही सरकार और प्रशासन में गहमागहमी का माहौल है। आज यहां राज्य कैबिनेट के मंत्री समूह की बैठक में इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रह कर हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया। इस मुद्दे पर भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी।

आज दोपहर बाद हुई मंत्री समूह की बैठक में 29 जनवरी से प्रस्तावित जाट आंदोलन छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। इसमें आंदाेलन से निपटने की व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें पिछले साल आंदाेलन से निपटने में हुई चूक पर चर्चा कर इस बार पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने पर जोर दिया गया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: जाट अांदोलन: प्रशासनिक अफसरों की छ़ुट्टियां रद, मांगी अर्द्ध सैनिक बलों की 55 कपंनियां

बैठक में मुख्यमंत्री मनाेहर लाल ने सभी मंत्रियों कहा कि वे तुरंत अपने क्षेत्रों में पहुंच जाएं और वही रहकर हालात पर पूरी तरह नजर रखें। किसी अप्रिय घटना और हिंसा को रोकने दिए वे पूरी तरह सक्रिय व तत्पर रहें। इस दौराप वे सभी वर्ग के लोगों के संपर्क में निरंतर रहे और बातचीत के माध्यम से माहौल काे ठीक रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री आंदोलनकारी सहित सभी पक्षाें से बातचीत कर मसले सुलझाने की कोशिश करेें

यह भी पढ़ें: आंदोलन पर जाट नेताओं में टकराव, मान व सांगवान का मलिक पर हमला

बैठक में इसके अलावा कई अन्य महत्त्वपूर्ण निर्णय किए गए। इसमें सीएम मनोहरलाल द्वारा प्रदेश की स्वर्ण जयंती के मौके पर की गई घोषणाओं और उनक क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन पर तेज़ी से काम करने होंगे। इसमें कोई कोताही नहीं होची चाहिए।

यह भी पढें: जाट आंदोलन: सरकार और आंदोलनकारियों में तनातनी, सहमी जनता

बैठक में निर्णय किया गया कि घोषणाआें पर हुए कार्य के बारे में सभी मंत्रियों को हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट देनी होगी। सीएम ने बैठक में कहा कि घोषणाएं 31 मार्च तक पूरी होना जरूरी हैं ताकि लोगों को लगे की काम हो रहे हैं। मंत्री घोषणाओं को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की फाइलों की भी जानकारी लें। यह पता करें कि कार्य कहां और किन कारणों से अटकी पड़ी हैं, उन्हें आगे बढ़ाएं।

मंत्री समूह की बैठक में राज्य के बजट को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे बजट को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएं दें। इन पर विचार कर अच्दे बिंदुअों को बजट में शामिल किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.