Move to Jagran APP

थमा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर

21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Oct 2019 08:49 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 06:20 AM (IST)
थमा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर
थमा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर

राजेश मलकानियां, पंचकूला

prime article banner

21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया। अब दलों के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ अगली रणनीति के लिए चर्चा शुरू हो गई है। पोलिग बूथ तक मतदाता को लाने, अपने पक्ष में वोट डलवाने की प्लानिग शुरू हो गई है। प्रत्याशियों को जिन एरिया में अच्छा वोट मिलने की उम्मीद है, वहीं पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि कालोनियों एवं गांवों में उन्हें अच्छी वोट मिलेगी, लेकिन भाजपा अपने रणनीति शहरों के अलावा गांवों एवं कालोनियों में बना ली है। कांग्रेस शहरी क्षेत्र में कमजोर है। भाजपा की रणनीति है कि यदि गांवों और कालोनियों में उन्हें जीत के लिए अच्छा वोट ना भी मिले, तो कम से कम इतना अवश्य हो कि कांग्रेस को बड़ी लीड ना मिले। ताकि शहरी क्षेत्र में कांग्रेस को बड़े अंतर से हराया जा सके। कांग्रेस के नेताओं का ज्यादा फोक्स इस चुनाव में कालोनियों एवं गांवों में रहा। ऐसी ही स्थिति कालका विधानसभा क्षेत्र के एरिया में रही। पंचकूला सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता एवं कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन के बीच सीधा मुकाबला है। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी करुणदीप चौधरी, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय गौतम एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर शर्मा हालांकि अपनी जीत के लिये बड़े दम भर रहे हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि यह तीनों ही उम्मीदवार नंबर तीन की जंग लड़ रहे हैं। कालका में लतिका और चौधरी आमने-सामने

कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की उम्मीदवार में भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के बीच सीधी टक्कर है। इनेलो से सतिद्र टोनी, जजपा से भाग सिंह दमदमा की पत्नी किरण दमदमा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण हुड्डा भी नंबर तीन की जंग में लगे हुए हैं। मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में नहीं होंगे सियासी दलों के बूथ

21 अक्तूबर को मतदान के दिन मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति बूथ स्थापित नहीं करेगा। इस परिधि से बाहर ही बूथ स्थापित करने की इजाजत होगी। 204257 पुरुष मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जिले में 204257 पुरुष मतदाता हैं जबकि 181844 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंटर 18 वोटर हैं तथा एनआरआइ मतदाता 19 है। कालका विधानसभा क्षेत्र में कुल 176365 मतदाता हैं जिनमें से 93128 पुरुष, 83237 महिला व 12 थर्डजेंडर मतदाता और 3 एनआरआई मतदाता हैं। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कुल 209773 मतदाता हैं जिनमें 181116 पुरुष व 163998 महिला तथा 6 थर्डजेंडर  के साथ 16 एनआरआइ मतदाता है। मतदान प्रक्रिया में लगेंगे 2056 कर्मचारी

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जो कर्मचारी 21 अक्तूबर को चुनावी ड्यूटी पर रहेंगे, उनको 22 अक्तूबर के दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के बंदोबस्त में 2056 कर्मचारी लगे हैं, जिनमें 1068 कालका व 988 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत हैं। इनमें पोलिग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला में तीन एफएसटी कालका व तीन पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसके साथ-साथ 5-5 एसएसटी, 3-3 वीएसटी, 7-7 जोनल मेजिस्ट्रेट और एक-एक वीवीटी दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाई गई हैं।

दस स्थानों पर लगेंगे नाके

इसी प्रकार चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नाके लगाए गए हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए 179 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 99 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.