Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा- पहले देश आता है और बाकी सब बाद में

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि देश सबसे पहले आता है और बाकी सब बातें बाद में आती है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 01:27 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 01:27 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा- पहले देश आता है और बाकी सब बाद में
मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा- पहले देश आता है और बाकी सब बाद में

पंचकूला, जेएनएन। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले देश है, फिर बाकी सब आते हैं। अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद 1 नवंबर से विधिवत रूप से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ और लद्दाख बिना असेंबली के साथ देश के साथ अखंड रूप से जुड़ जाएगा।

loksabha election banner

वह यहां रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आज प्रदेश में हर जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवजोत सिंह सिद्धू की अमित शाह के साथ मुलाकात की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल कहा कि यह हरियाणा का विषय नहीं है। इस बारे में कुछ भी सिद्धू बताएंगे या बाकी लोग।

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाकिस्‍तान द्वारा सिद्धू को न्‍यौता देने के बारे में सवाल किए जाने पर भी सीएम मनोहरलाल ने कुछ भी कहने से इन्‍कार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह भी हरियाणा का विषय नहीं है। पॉजिटिव एनर्जी आनी चाहिए। दरअसल बुधवार को अमित शाह और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात के बारे में खूब चर्चा रही, जिस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री को कैप भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से  सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया है। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी भाग लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा गया था। एनएसएसए नेहरू युवा केंद्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी,  पीटीआई, एनसीसी के लडके लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया।

यह भी पढ़ें: दुष्‍यंत की सक्रियता पर हरियाणा भाजपा के नेताओं की पैनी नजर, शाह के साथ भेंट से बढ़ा उत्‍साह

इस अवसर पर पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी एकता की प्रतिमा का निर्माण करके देश के युवाओं के सामने एक आदर्श को सजीव रूप प्रदान किया है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियां भी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले सरदार वल्लभ पटेल जैसी महान विभूति से प्रेरणा लेंगी। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू को फिर मिला पाकिस्‍तान से न्‍यौता, शांत बैठे गुरु को इमरान ने भेजा यह संदेश

यह भी पढ़ें: अजीब शादी, बिना दूल्‍हा हुई दुल्‍हन की विदाई, जानें क्‍यों और कैसे हुआ यह अनोखा विवाह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.