Move to Jagran APP

CoronaVirus Updates: हरियाणा में मरीजों की रिकवरी रेट तो बढ़ी, ले‍किन मृत्‍यु दर से टेंशन

Haryana CoronaVirus Updates हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर हो रही है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन मृत्‍यु दर टेंशन बढ़ा रही है। राज्‍य में मृत्‍यु दर कम नहीं हो रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 08:52 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 08:52 AM (IST)
CoronaVirus Updates: हरियाणा में मरीजों की रिकवरी रेट तो बढ़ी, ले‍किन मृत्‍यु दर से टेंशन
हरियाणा में कोरोना वायरस से मृत्‍यु दर बढ़ रही है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ, जेएनएन। Haryana CoronaVirus Updates: हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीज काफी संख्‍या में ठीक हो रहे हैं और इस तरह राज्‍य में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। तेजी से सुधरता यह रिकवरी रेट कोरोना वायरस के खिलाफ जुग में हौसला बढ़ा रहा है, लेकिन मृत्‍यु दर में वृद्धि हो रह रही है।। राज्‍य में कोरोना वायरस से मरीजों की मृत्यु दर में उछाल चिंताएं बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान प्रदेश में 2794 लोगों ने कोरोना वायरस को हरा दिया और इससे ठीक हुए। इस दौरान कोरोना से संक्रमित1809 नए मरीज मिले।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटे 2794 मरीज हुए ठीक, 1809 नए संक्रमित मिले, 26 की मौत

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 479, फरीदाबाद में 380, हिसार में 130 और सोनीपत में 115 तो सबसे कम नूंह में चार और चरखी दादरी में पांच मरीज मिले। फरीदाबाद में सात, हिसार में छह, गुरुग्राम में पांच, करनाल, भिवानी और रोहतक में दो - दो तथा कुरुक्षेत्र व सिरसा में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 407 मरीजों की हालत गंभीर है जिनमें 347 मरीज ऑक्सीजन और 60 वेंटिलेटर पर हैं।

फरीदाबाद में सात, हिसार में छह, गुरुग्राम में पांच मरीजों ने दम तोड़ा

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घट कर 18 हजार 905 हो गई है। अब तक दो लाख 32 हजार 522 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से दो लाख 11 हजार 216 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.74 फीसद है जबकि रिकवरी रेट 90.84 है। 67 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख लोगों में एक लाख 39 हजार 677 के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना से 2402 (पुरुष 1634 व महिला 766) मौतों से मृत्युदर 1.03 फीसद पर पहुंच गई है।


यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन पर सियासत तेज, दोनों सीएम की भिड़ंत से माहौल गर्माया

यह भी पढ़ें: किसानों के कूच के दौरान हरियाणा में लगे पाकिस्तान समर्थक नारे, BJP ने कहा- अब तो इशारे समझो


यह भी पढ़ें: फिर मसीहा बने सोनू सूद, 12 वर्ष की पीड़ा हुई खत्म और अमन को हरियाणा में मिली नई जिंदगी


यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान में स्पिन बाॅलिंग पर खूब जड़े छक्‍के, सियासत की पिच पर फिरकी में बुरे फंसे सिद्धू

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.