Move to Jagran APP

मनोहर का विपक्ष को शायराना जवाब- चिराग की तासीर रखते हैं हम, यह नहीं देखते घर किसका रोशन हुआ

Haryana Assembly Budget Session में सीएम मनोहरलाल ने विपक्ष के हमलों को शायराना अंदाज में जवाब दिया। उन्‍होंने कहा चिराग की तासीर रखते हैं हम यह नहीं देखते घर किसका रोशन हुआ।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 09:32 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 12:44 AM (IST)
मनोहर का विपक्ष को शायराना जवाब- चिराग की तासीर रखते हैं हम, यह नहीं देखते घर किसका रोशन हुआ
मनोहर का विपक्ष को शायराना जवाब- चिराग की तासीर रखते हैं हम, यह नहीं देखते घर किसका रोशन हुआ

चंडीगढ़, जेएनएन। Harayana Assembly Budget Session में मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल शायराना अंदाज में नजर आए। राज्‍यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए उन्होंने विपक्ष पर शायरी में पलटवार किया।  मनोहरलाल बोले, 'चिराग की तासीर रखते हैं हम, यह नहीं देखते घर किसका रोशन हुआ। नीयत और नीति में खोट नहीं, जनता हमारा वोट नहीं, काश तुम ये बात समझ पाते, जनता के वोट से बड़ी कोई चोट नहीं।'

loksabha election banner

विधानसभा में कभी सख्त लहजे तो कभी शेरो-शायरी से मुख्यमंत्री ने दिखाया विपक्ष को आईना

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में तीन दिन से हमलावर रहे विपक्षी दलों को शेरो-शायरी से आईना दिखाया। कभी तीखे तेवरों तो कभी नसीहत देते हुए सीएम ने घोटालों का आरोप जड़ रहे विपक्ष के एक-एक हमले का जवाब तथ्यों के साथ दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के समापन पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कभी विपक्ष पर जमकर बरसे तो कभी आलोचनाओं का स्वागत करते हुए निंदा नहीं करने की सीख दी।

कहा, मौजूदा सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ और न होने देंगे

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला हो या धान घोटाला या फिर चीनी मिलों में घोटाला और स्थानीय निकायों में घोटाले के एक-एक आरोप का सिलसिलेवार जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि न तो कोई घोटाला हुआ है और न होने देंगे। छोटे-मोटे घोटालों का ठीकरा भी पूर्ववर्ती सरकारों पर फोड़ते हुए सीएम ने कहा कि उस दौरान जिन युवाओं को भर्ती होने के लिए अपनी मां के गहने और पिता की जमीन बेचनी पड़ी थी, वही इसमें शामिल है।

मनोहरलाल ने कहा, हमारी सरकार ने पर्ची-खर्ची का सिस्टम बंद कर दिया है और पूरा सिस्टम पारदर्शी है। भ्रष्टाचार के प्रति सरकार सख्त है और जीरो टॉलरेंस और पारदर्शिता से हम कोई समझौता नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने हुडा सेक्टरों में एन्हांसमेंट की री-कैलकुलेशन की प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी कर लिए जाने की बात कही।

बोले- पहले मुख्यमंत्रियों के पास पहुंचते थे सूटकेस

मुख्यमंत्री मनोहर ने आरोप जड़ा कि पहले मुख्यमंत्रियों के पास खनन माफिया सूटकेस में पैसा पहुंचाता था। वर्ष 2015 का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कैसे एक सज्जन का मैसेज आया कि आपका सामान कहां भेजना है। जब मैंने कहा कि सीएम बनते समय मेरा तो थोड़ा-बहुत सामान था और उसे मैं बैग में ले आया, तो उसने कहा कि यह उनसे पहले के व्यक्ति का रहा होगा। पूर्व मुख्यमंत्रियों को खनन माफिया द्वारा पैसा पहुंचाने के आरोपों पर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पास भी बहुत सारे सबूत हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी का नाम लेकर ऐसे आरोप नहीं जड़े। 

दुष्यंत की आबकारी नीति पर सीएम की मुहर

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बनाई आबकारी नीति पर छिड़े सियासी घमासान का जिक्र करते हुए सीएम मनोहरलाल ने कहा कि विपक्ष ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे सत्यानाश हो गया। निजी समारोह के लिए एक हजार रुपये लेकर घरों में एक दिन शराब परोसने के परमिट देने के निर्णय को ऐसे प्रचारित किया जा रहा मानो कि घर-घर में ठेके खुल जाएंगे। सीएम ने कहा कि यह नीति तो 15 साल पुरानी है और उन्होंने तो इसे ऑनलाइन कर इंस्पेक्टर राज खत्म किया है। किसी झूठ को सौ बार बोल देने से इसके सत्य हो जाने का जमाना अब नहीं रहा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ठप

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly में सीएम अमरिंदर ने कहा-शहीद हो जाएंगे लेकिन दूसरे राज्यों को पानी नहीं देंगे

यह भी पढ़ें: AAP MP भगवंत मान फिर विवाद में, लगा शराब पीकर पंजाब विधानसभा में आने का आरोप

यह भी पढें: Haryana Assembly में भारत माता की जय पर भिड़े भाजपा और कांग्रेस के विधायक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.