Move to Jagran APP

CMO के अफसरों के कार्यों में हुआ बदलाव; खुल्लर हुए और पावरफुल, संभालेंगे 24 महकमे

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अब और पावरफुल हो गए हैं। अब वह 24 महकमों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 09:01 AM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 09:01 AM (IST)
CMO के अफसरों के कार्यों में हुआ बदलाव; खुल्लर हुए और पावरफुल, संभालेंगे 24 महकमे
CMO के अफसरों के कार्यों में हुआ बदलाव; खुल्लर हुए और पावरफुल, संभालेंगे 24 महकमे

जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अब और पावरफुल हो गए हैं। अब वह 24 महकमों की जिम्मेदारी संभालेंगे। हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अफसरों को नए सिरे से विभागों का बंटवारा किया है।

loksabha election banner

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी योगेंद्र चौधरी व एचसीएस सतीश कुमार की सीएमओ में एंट्री के बाद महकमों में फेरबदल करना पड़ा। योगेंद्र चौधरी को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव लगाया गया है, जबकि सतीश कुमार ओएसडी बनाए गए हैं।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गृह मंत्री अनिल विज से जुड़े अनेक विभागों का जिम्मा खुल्लर के पास रहेगा। योगेंद्र चौधरी को सात, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर को 12, उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को सात, सीएम के एडीसी टूर आलोक वर्मा को एक, ओएसडी सतीश को चार व ओएसडी भूपेश्वर दयाल को एक विभाग मिला है।

सीएमओ के अफसर देखेंगे ये महकमे

राजेश खुल्लर

विधायी बिजनेस, कैबिनेट प्रस्ताव व संसदीय मामले, पुरातत्व एवं संग्रहालय, अभिलेखागार, आयुष, नागरिक संसाधन सूचना, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, आबकारी एवं कराधान, वित्त, विदेश सहयोग, वन, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, गृह, सीआईडी, जेल, चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा, पिं्रटिंग, पीडब्ल्यूडी, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, टीसीपी, शहरी स्थानीय निकाय के अलावा सीएम कार्यालय के ओवरऑल प्रभारी, सीएम स्थापना इत्यादि।

योगेंद्र चौधरी

कला एवं संस्कृति मामले, खनन एवं भूगर्भ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, एससी-बीसी कल्याण, ड्रग फ्री हरियाणा मिशन, रिसोर्स मोबलाइजेशन।

वी उमाशंकर

कृषि, पशुपालन एवं डेयरी, इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं आपूर्ति, आईटीआई, उद्योग, श्रम एवं रोजगार, नवीकरणीय ऊर्जा, सचूना एवं तकनीक, महिला एवं बाल विकास।

आशिमा बराड़

आर्किटेक्टचर, चुनाव, मत्स्य पालन, पर्यावरण, हाउसिंग, सिंचाई, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी

आलोक वर्मा

खेल एवं युवा मामले

सतीश कुमार

सीएम घोषणाएं, सीएम रिलीफ फंड, एचआरडीएफ व अन्य मंजूरी, वक्फ

भूपेश्वर दयाल

शिकायतें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.