Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई की 12वीं के रिजल्‍ट में छा गया चंडीगढ़, चार में से तीन टॉपर यहां के

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 02:39 PM (IST)

    सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट में चंडीगढ़ छा गया है। देशभर में चार टापर्स में से तीन चंडीगढ़ के हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीबीएसई की 12वीं के रिजल्‍ट में छा गया चंडीगढ़, चार में से तीन टॉपर यहां के

    जेएनएन, पंचकूला। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम में चंड़गढ छा गया है। चार टॉपर्स में से तीन चंडीगढ़ के हैं। पंचकूला जाेन के पांच राज्‍यों का परीक्षा परिणाम यहां रीजनल ऑफिस से जारी किया गया है। पंचकूला जोन  के राज्‍य पंजाब , हरियाणा,हिमाचल प्रदेश ,जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़ हैं।  परीक्षा परिणाम में चंड़गढ छा गया है। चार टॉपर में से तीन चंडीगढ़ के हैं। हरियाणा के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार परीक्षा परिणाम एक फीसदी कम हुआ है। आल इंडिया पास फीसदी 82 है। चार टापर्स में पहला स्‍थान उत्‍तर प्रदेश के नोएडा की रक्षा गोपाल है। सेकेंड टॉपर चंडीगढ़ की भूमि सावंत है। सेक्‍टर आठ के डीएवी पब्लिक स्‍कूल की छात्रा भूमि ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए है। तीसरे टॉपर चंडीगढ़ के आदित्य जैन हैं।

    हिसार में अच्‍छे परीक्षा परिणाम पर खुश मनाते विद्यार्थी।

    आ‍दित्‍य जैन ने कॉमर्स संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह भवन विद्या मंदिर के छात्र हैं। चौथी टॉपर  चंडीगढ़ की मन्नत लूथरा है। उनकाे भी 99.2  प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। वह भी चंडीगढ़ के भवन विद्या मंदिर की छात्रा हैं।

    देखें तस्‍वीरें: हरियाणा में सीबीएसई 12वीं के रिजल्‍ट से झूमे विद्यार्थी

    पानीपत की तमन्‍ना को 98.7 प्रतिशत अंक, डीपीएस के सुनीत ने हासिल किए 97.40 प्रतिशत अंक

    पानीपत के  बाल विकास प्रोग्रेसिव स्‍कूल की छात्रा तमन्‍ना दुआ ने 98.7 अंक हासिल किए हैं। हरियाणा के वि‍भिन्‍न जिलों में स्‍कूलों में विद्यार्थी अच्छे परीक्षा परिणाम पर जश्‍न मना रहे हैं। पानीपत, हिसार, राेहतक सहित विभिन्‍न स्‍थानों पर रविवार होने के बावजूद स्‍कूलों में रौनक है। पानीपत डीपीएस के सुनीत गौतम ने नॉन मेडिकल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    फतेहाबाद में किसान की बेटी ने किया कमाल

    फतेहाबाद के क्रीसेंट पब्लिक स्कूल की पायल ने मेडिकल स्ट्रीम में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले के भोरिया खेड़ा गांव की रहनेवाली पायल के पिता किसान हैं।

    यमुनानगर के एसडी पब्लिक स्कूल की श्रद्धा ने नॉन मेडिकल में नॉन मेडिकल में 98 प्रतिशत अंक लेकर जिले में टॉप किया है। जींद के इंडस स्कूल के छात्र निपुण जैन ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

    विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई के वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं।विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जागरण जोश की वेबसाइट http://cbse12.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। पिछली बार ओवरआल पास प्रतिशत 82.97 प्रतिशत रहा था। इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 88.92 रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 78.59 रहा था।

    पिछले दिनों परीक्षा परिणाम को लेकर असमंजस की हालत पैदा हो गई थी। पहले 24 मई को परिणाम घोषित किया जाना था, लेकिन हाई कोर्ट के आदेशों के चलते परिणाम अटक गया था।

    इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसद ज्यादा है। देश भर में 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।

    ------

    टॉपर्स की तमन्‍ना-

    कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है भूमि

    परिजनों के साथ चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्‍कूल की भूमि सावंत।

    सीबीएसई 12वीं में मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली चंडीगढ़ के सेक्‍टर आठ के डीएवी पब्लिक स्कूल की भूमि कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखती है। भूमि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। भूमि का कहना है कि उसने परीक्षा से पहले पांच महीने की कोचिंग भी ली थी। भूमि के पिता नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर में वैज्ञानिक हैं और माता एमएससी,बीएड हैं और हाउसवाइफ हैं।

    अर्थशास्त्री बनना चाहते हैं आदित्य

    मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सेक्‍टर 27 के भवन विद्या मंदिर के छात्र आदित्य जैन ने  एक अच्‍छा अर्थशास्‍त्री बनना चाहते हैं। अादित्‍य ने दसवीं तक की पढ़ाई पंचकूला के सेक्‍टर 20 के गुरुकुल स्कूल से की।  उनके पिता बिजनेसमैन और मां हाउसवाइफ हैं।

    मन्नत आइएएस बनकर करना चाहती हैं जनसेवा

    मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली सेक्‍टर 27 के भवन विद्या मंदिर की मन्नत लूथरा वह सिविल सेवा में जाने की इच्छा रखती हैं। वह आइएएस बन कर जनसेवा करना चाहती हैं। उसने 10वीं तक की पढ़ाई सेक्‍टर 38 के विवेक हाईस्कूल से की। वह अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकाम करना चाहती हैं। मन्नत का बड़े भाई भी बीकॉम कर रहे हैं। उनके पिता का मेडिकल स्टोर है, जबकि माता हाउस वाइफ हैं। मन्नत की माता भी बीकाम बीएड हैं। मन्नत का कहना है कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ाई करती हैं।