Move to Jagran APP

अकील और मिश्रा बने डीजीपी, सुशांत सिं‍ह राजपूत के जीजा बने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्‍नर

हरियाणा में पुलिस अफसरों के तबादले हुए हैं। मोहम्‍मद अकील व केके मिश्रा को डीजीपी रैंक में प्रमोशन मिला है। सुशांत सिंह राजपूत के जीजा एके सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्‍नर होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 08:04 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 08:04 AM (IST)
अकील और मिश्रा बने डीजीपी, सुशांत सिं‍ह राजपूत के जीजा बने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्‍नर
अकील और मिश्रा बने डीजीपी, सुशांत सिं‍ह राजपूत के जीजा बने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्‍नर

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल दिया है। विजिलेंस के डीजीपी डा. केपी सिंह और हाउसिंग पुलिस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक केके मिश्रा मंगलवार को रिटायर हो गए। दिवंगत फिल्म कलाकार सुशांत राजपूत के जीजा ओपी सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त बनाए गए हैं। जाट आरक्षण आंदोलन में डा. केपी सिंह हरियाणा के डीजीपी थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की सिफारिश पर हटा दिया गया था। उनका तत्कालीन विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के साथ विवाद रहा है।

loksabha election banner

डीजीपी केपी सिंह और केके मिश्रा हुए रिटायर,  केके राव होंगे गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर

डा. केपी सिंह और केके मिश्रा की रिटायरमेंट के साथ ही सरकार ने दो नए डीजीपी प्रमोट किए हैैं। 1989 बैच के एडीजीपी मोहम्मद अकील और डा. आरसी मिश्रा को डीजीपी रैैंक में प्रमोट किया गया है। मोहम्मद अकील अभी तक गुरुग्र्राम के पुलिस कमिश्नर थे, लेकिन अब उन्हें डीजीपी क्राइम लगाया गया है। वह साथ में एससीआरबी मधुबन के निदेशक का अतिरिक्त चार्ज भी संभालेंगे। रेवाड़ी रेंज के एडीजीपी आरसी मिश्रा को अब हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह एफएसएल मधुबन के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

विकास कुमार अरोड़ा रेवाड़ी और वाई पूरण कुमार अंबाला रेंज के आइजी

हरियाणा सरकार में मंगलवार को ही 10 आइपीएस व एक एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैैं। दिवंगत फिल्म कलाकार सुशांत राजपूत के जीजा ओपी सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। ओपी सिंह मुख्यमंत्री कार्यालय में कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरिच के स्पेशल आफिसर का काम देख रहे थे।

करनाल रेंज की आइजी भारती अरोड़ा के पति विकास अरोड़ा रेवाड़ी रेंज के नए आइजी होंगे। आइजी जेल वाई पूरण कुमार को अंबाला रेंज का आइजी नियुक्त किया गया है। मधुबन एचपीए के पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी अब पीटीसी सुनारियां जेल के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। अंबाला रेंज के एडीजीपी आलोक कुमार राय को एडीजीपी एम एंड डब्ल्यूपीएचक्यू नियुक्त किया गया है। अभी तक यह कार्यभार श्रीकांत जाधव के पास था। एचपीएस संजय अहलावत को पदोन्नति देते हुए आइआरबी भोंडसी का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

वापस हरियाणा कॉडर में लौटेंगे आलोक मित्तल

हरियाणा कॉडर में 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) में अपना पदभार छोड़ दिया है। पांच साल तक केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति के बाद अब वे अपने मूल कॉडर हरियाणा में काम करेंगे। मित्तल हरियाणा में कर्मठ अधिकारियों में गिने जाते हैं। पंचकूला, फरीदाबाद, रोहतक पुलिस अधीक्षक तथा गुरुग्राम में पुलिस आयुक्त रह चुके आलोक मित्तल का फिलहाल हरियाणा कॉडर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद है।

मित्तल संभवतया अगले एक या दो दिन में हरियाणा में अपना कार्यभार संभालेंगे। माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार उन्हेंं बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है। हरियाणा के मौजूदा सीआइडी प्रमुख अनिल राव 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस पद के लिए भी आलोक मित्तल का नाम लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में बसों में सफर करना महंगा हुआ, किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि

यह भी पढ़ें: अमरिंदर ने सिद्धू के लिए कैबिनेट के दरवाजे बंद किए, कहा- अच्‍छे वक्‍ता, लेकिन सक्रियता दिखाएं


यह भी पढ़ें: हाैसले व संघर्ष से तिरस्‍कार को सम्‍मान में बदला, पढ़ें समाज को आईना दिखाने वाली अनोखी कहानी


यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: बार-बार भूकंप आने का कारण पता चला, भू-वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.