Move to Jagran APP

संभल कर रहें हवा हो गई है जहरीली, हरियाणा में पंचकूला में सबसे खतरनाक हालात

हरियाणा में हवा जहरीली हो गई है। सबसे बुरा हाल पंचकूला में है। यहां धूल के गुबार के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 15 Jun 2018 10:30 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jun 2018 04:32 PM (IST)
संभल कर रहें हवा हो गई है जहरीली, हरियाणा में पंचकूला में सबसे खतरनाक हालात
संभल कर रहें हवा हो गई है जहरीली, हरियाणा में पंचकूला में सबसे खतरनाक हालात

पंचकूला, [राजेश मलकानियां]। हरियाणा में पंचकूला की हवा सबसे अधिक खतरनाक है। नवजात बच्चों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह आबोहवा खतरे की घंटी है। आम दिनों में डस्टिंग की मात्रा जोकि 50 से 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब के बीच रहती थी, वह सीधे ही 650 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब पहुंच गई है।

loksabha election banner

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वीरवार को जब डस्टिंग का लेबल नापा गया, तो अधिकारी हैरान रह गए। इतनी डस्टिंग आज तक देखी गई। यही हालत शुक्रवार को है। गुड़गांव के आसपास बुधवार को डस्टिंग का लेवल 650 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब तक पहुंच गया था। ऐसी ही स्थिति बुधवार को फरीदाबाद और रोहतक में थी। वीरवार रात को आठ बजे फरीदाबाद का एवरेज 103, रोहतक का 113, गुरुग्राम का 153 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रह गया है। वीरवार को पंचकूला का पीएम 2.5 बढ़ रहा है। आमतौर पर वातावरण में डस्टिंग की मात्रा 60 माइक्रोग्राम होता है। इससे वातावरण में डस्ट की मात्रा 60 से बढ़कर 650 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब तक पहुंच गई।

पंचकूला में छाया धूल का गुबार।

पांच सौ मीटर की दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दिया

पंचकूला में पूरा दिन धूल भरा मौसम रहा। हाईवे, घरों के आसपास और खुले स्थानों पर धूल ने परत बनाई हुई थी। पांच सौ मीटर की दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। लोगों को इस धूल भरे मौसम के कारण खांसी, सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन चालक मुंह पर रुमाल ढककर चले। कार में चलने वाले लोगों ने जब कार का एसी चलाया, तो एसी के बीच में धूल के कण आ रहे थे।

प्राकृतिक बारिश

पंचकूला में बढ़ती धूल के कारण नगर निगम ने फायर टेंडर के जरिए पेड़ों, खुले आसमान में पानी बरसाया। पेड़ों को पूरी तरह गिला कर दिया गया। उससे राहगीरों को कुछ राहत मिली।

------

'सबसे ज्यादा पंचकूला की स्थिति खराब'

'' पूरे हरियाणा में इस समय सबसे ज्यादा स्थिति पंचकूला में खराब है। यह बहुत खतरनाक है। लोगों को खुले में घूमने से बचना चाहिए। सुबह की सैर पर भी ना जाएं। अगले 48 घंटे बचकर रहना होगा।

                                                                          - राजेश, साइंटिस्ट, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

--------

'क्रशर जोन को करवाया बंद, डंपिंग ग्राउंड में पानी का छिड़काव'

'' हवा में डस्ट पार्टिकल्स का लेवल ज्यादा होते देख गुरुग्राम, पंचकूला व फरीदाबाद के डीसी को लेटर लिखकर वहां के क्रशर जोन को बंद करवाने व शहर के डंपिंग ग्राउंड व धूल भरे इलाकों में पानी के छिड़काव को कहा है। कई कंपनियों को बंद करवा दिया गया है। राज्य के सभी शहर व जिलों के डस्टिंग लेवल पर ध्यान रखा जा रहा है और जहां-जहां जरूरत पड़ेगी वहां के डीसी से कॉर्डिनेट कर कार्रवाई की जाएगी।

                                                                - एस नायारायण, सदस्य, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा।

--------

'पॉल्यूशन बोर्ड से लगातार संपर्क में'

'' पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और उनसे पंचकूला के हवा में डस्ट पार्टिकल्स को लेकर आंकड़े की जानकारी ली जा रही है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी किया जाएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई होगी।

                                                                                                        - मुकुल कुमार, डीसी, पंचकूला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.