Move to Jagran APP

हरियाणा में अग्रोहा धाम का होगा कायाकल्प, हर प्रदेश में बनेंगे भवन, 500 करोड़ होंगे खर्च

हरियाणा के हिसार जिले में स्थित वैश्‍यों के प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल अग्रोहा धाम का विस्‍तार किया जाएगा। देश के सभी राज्‍यों में इसके भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 05:39 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 05:39 PM (IST)
हरियाणा में अग्रोहा धाम का होगा कायाकल्प, हर प्रदेश में बनेंगे भवन, 500 करोड़ होंगे खर्च
हरियाणा के हिसार जिले में स्थित प्रसिद्धू अग्रोहा धाम।

चंडीगढ़, जेएनएन। देश और दुनिया में मशहूर वैश्य समाज के अग्रोहा धाम का कायाकल्प होने वाला है। हिसार जिले में मौजूद अग्रोहा धाम के विकास तथा बाकी राज्यों में भी भवन बनाने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च करने की योजना तैयार की गई है। यह काम वैश्य समाज के लोग आपस में सहयोग के जरिये करेंगे। अग्रोहा धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए भी इस ट्रस्ट से जुड़ी वैश्य समाज की बड़ी विभूतियां केंद्र सरकार से बातचीत कर रही हैं।

loksabha election banner

अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की टीम का गठन, सुभाष चंद्रा व बजरंग गर्ग ने बनाई टीम

हिसार के अग्रोहा धाम में देश व दुनिया भर से वैश्य समाज के लोग आते हैं। यहां महाराज अग्रसेन विराजमान हैं। इसी धाम में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्तियां मौजूद हैं। अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को न ई जिम्मेदारी मिली है। बजरंग दास गर्ग ने इस अहम कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए अपनी टीम का गठन किया है।

अग्रोहा धाम को पयर्टल स्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार से चल रही समाज के लोगों की बातचीत

बजरंग दास गर्ग ने अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा से विचार-विमर्श करने के उपरांत अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की टीम का गठन किया है। प्रथम चरण में प्रदेश संरक्षक शम्मी बंसल लिबर्टी वाले, उमेश अग्रवाल मधु घी वाले पेहवा, हरियाणा गवार गम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान केडिया सिवानी, प्रमुख समाजसेवी जगमोहन मित्तल रोहतक, राकेश मित्तल पानीपत और हरियाणा प्रदेश संयोजक संजय अग्रवाल पानीपत, पंजाब प्रदेश के संयोजक सुरेंद्र सिंगला, प्रभारी सुरेश गुप्ता, हरियाणा के उप प्रधान पवन बुवानीवाला भिवानी, सत्यनारायण गुप्ता पंचकूला, गोविंद कांडा सिरसा को बनाया गया है।

प्रदेश महासचिव रमेश जिंदल करनाल व प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला कुरुक्षेत्र, राज कुमार गोयल जींद और प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल अमरगडिया नरवाना को बनाया है। संगठन मंत्री धर्मवीर गर्ग कामिक्स कैथल, अंजनी कनोडिया सिरसा व सचिव ब्रह्मानंद गोयल भट्टू को बनाया गया है। कैथल जिला प्रधान राम कुमार बंसल, सिरसा जिला प्रधान कृष्ण सिंगला, पानीपत जिला प्रधान पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन के पुत्र अतुल जैन, कलायत इकाई के प्रधान संजय सिंगला, अग्रोहा ब्लाक प्रधान आनंद मित्तल व इसके साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में केके सिंगला, राम रिक्षपाल, ओम प्रकाश अग्रवाल मुंबई, लक्ष्मी नारायण गोयनका दिल्ली, जयशंकर फतेहपुर राजस्थान, दीनदयाल धनानिया कोलकाता, रामअवतार अग्रवाल रायपुर, श्याम गोयल इंदौर, स्वरूप चंद सिंगला पंजाब, विनोद गर्ग नवभारत आयल मिल हिसार को संग ठन में लिया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जल्दी देश में सभी राज्यों की इकाइयों का ओर विस्तार किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या, दिल्ली व मुंबई के साथ-साथ देश में जितने भी तीर्थ स्थल हैं, हर तीर्थ स्थल पर अग्रोहा धाम के भवन बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में 125 करोड रुपये खर्च करने का काम शुरू होगा।

गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम के विकास व अन्य प्रदेश में भवन निर्माण के लिए लगभग 500 करोड रुपए खर्च करने की योजना है। हमारा उद्देश्य तीर्थ स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने की व्यवस्था अच्छे ढंग से करने की है। अग्रोहा धाम में भी 25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य जारी हैं। विकास के लिए किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

बजरंग दास के अनुसार अग्रोहा को पयर्टल स्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है। अग्रोहा धाम ऐतिहासिक धरोहर है। केंद्र सरकार की तरफ से भी अग्रोहा धाम की थ्रीडी मैपिंग करने की योजना है। थ्रीडी मैपिंग के जरिए देश-विदेश के लोग आनलाइन सेटेलाइट के जरिए अग्रोहा धाम के दर्शन कर सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.