Move to Jagran APP

हरियाणा में 23 विधायकों को नहीं मिली क्षेत्रीय विकास राशि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 17 MLA कांग्रेस के

हरियाणा में मुख्यमंत्री ने सभी 90 विधायकों के लिए पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने की घोषणा की थी। लेकिन हुड्डा सहित कांग्रेस के 17 विधायकों को फंड नहीं मिला फंड। भाजपा-जजपा के चार विधायकों के हाथ भी खाली हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 10:04 AM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 10:04 AM (IST)
हरियाणा में 23 विधायकों को नहीं मिली क्षेत्रीय विकास राशि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 17 MLA कांग्रेस के
हरियाणा में कांग्रेस के 17 विधायकों को नहीं मिली विकास निधि। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में 23 विधायकों को मुख्यमंत्री घोषणा के मुताबिक अपने हलके में पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने के लिए फूटी कौड़ी नहीं मिली है। खासकर विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के 17 विधायकों को फंड नहीं मिल पाया है। इसी तरह भाजपा-जजपा के चार विधायकों और दादरी के निर्दलीय विधायक के हाथ खाली हैं।

prime article banner

विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठ चुका है। मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी के सवाल पर सरकार की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को अपनी पसंद से विकास कार्य कराने के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये दिए जाने थे। महज नौ हलके ऐसे हैं जिनमें पांच करोड़ या इससे अधिक राशि खर्च हुई है। सात हलकों में एक करोड़ रुपये से भी कम विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं।

हालांकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि अभी तक पांच विधायकों की ओर से पांच करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लिए प्रस्ताव ही नहीं आए हैं। सरकार ने सदन पटल पर लिखित में जो आंकड़े रखे, उनके हिसाब से 90 में से 67 हलकों में ही मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू किया गया है।

जिन 67 हलकों में सीएम घोषणा के तहत काम हुए हैं, उनमें से 28 में चार से पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्य हुए हैं। सीएम की इस घोषणा के तहत करीब 239 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें से विकास एवं पंचायत विभाग ने करीब 198 करोड़ और स्थानीय निकायों ने 36 करोड़ रुपये के काम कराए हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के निजी अस्पतालों में रेफर कोरोना मरीजों के इलाज का खर्च नहीं दे रही सरकार, हाई कोर्ट पहुंचा अस्पताल प्रबंधन

गुरुग्राम शहर में इस योजना के तहत पूरे पांच करोड़ रुपये नेशनल हेल्थ मिशन के तहत खर्च हुए हैं। 67 हलकों में जींद अकेला ऐसा हैं, जहां योजना का पैसा गांव और शहर दोनों जगह खर्च हुआ। यहां से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढा ने करीब पौने पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए। इसमें से 3.80 करोड़ रुपये शहर और 94 लाख रुपये गांवों पर खर्च किए।

योजना से वंचित रह गए कांग्रेसी विधायक

  1. पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी-सांपला-किलोई)
  2. राजेंद्र सिंह जून (बहादुरगढ़)
  3. डा. रघुबीर सिंह कादियान (बेरी)
  4. कुलदीप वत्स (बादली)
  5. नीरज शर्मा (फरीदाबाद एनआइटी)
  6. जगबीर सिंह मलिक (गोहाना)
  7. इंदूराज नरवाल (बरोदा)
  8. बलबीर सिंह वाल्मीकि (इसराना)
  9. गीता भुक्कल (झज्जर)
  10. जयवीर सिंह वाल्मीकि (खरखौदा)
  11. शकुंतला खटक (कलानौर)
  12. मोहम्मद इलियास (पुन्हाना)
  13. बिशनलाल सैनी (रादौर)
  14. चिरंजीव राव (रेवाड़ी)
  15. भारत भूषण बतरा (रोहतक)
  16. रेणु बाला (सढ़ौरा)
  17. प्रदीप चौधरी (कालका के पूर्व विधायक)  

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम व निकिता हत्याकांड में फैसला सुनाने वाले जजों सहित पंजाब-हरियाणा में 176 का तबादला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.