Move to Jagran APP

हरियाणा में 1035 इंग्लिश टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया रद, पांच साल से लटकी थी प्रक्रिया

हरियाणा में राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 1035 इंग्लिश टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की भर्ती प्रक्रिया को रद कर दिया है। यह भर्ती प्रक्रिया पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में करीब साढ़े पांच साल से लटकी हुई थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 22 Feb 2021 04:56 PM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 05:12 PM (IST)
हरियाणा में 1035 इंग्लिश टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया रद, पांच साल से लटकी थी प्रक्रिया
हरियाणा में इंग्लिश टीजीटी भर्ती प्रक्रिया रद।

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में करीब छह साल पूर्व शुरू हुई 1035 इंग्लिश टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की भर्ती प्रक्रिया को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने रद कर दिया है। वर्ष 2015 में ही विज्ञापित पीजीटी संस्कृत के 626 पदों पर निकली भर्ती को पहले ही रद कर 534 पदों के लिए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। टीजीटी इंग्लिश के पदों पर भी नए सिरे से भर्ती निकलेगी।

loksabha election banner

वर्ष 2015 मेें एचएसएससी ने टीजीटी इंग्लिश की भर्ती के तहत मेवात काडर के 341 और शेष हरियाणा काडर के 694 पदों के लिए विज्ञापन मांगे थे। बाद में, शैक्षणिक योग्यता संबंधी नियमों को लेकर इसे हाई कोर्ट में चुनौती दे दी गई। तभी से यह भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी। नए नियमों के अनुसार साक्षात्कार का सिस्टम खत्म हो गया है और सामाजिक-आर्थिक आधार पर अलग से अंक दिए जाते हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पर नए विवाद से बचने के लिए एचएसएससी ने पिछले साल 20 मार्च को एडवोकेट जनरल कार्यालय से राय मांगी।

यह भी पढ़ें: सतर्क और सजग रहें, मास्क पहनें, पंजाब में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले माह के मुकाबले 33 फीसद चढ़ा ग्राफ

एजी आफिस ने भी कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद करने और नए सिरे से आवेदन मांगने की सिफारिश की थी। इसके बाद एचएसएससी के सचिव ने मई में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को रद कर नए सिरे से पद विज्ञापित करने की अनुमति मांगी थी। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती रद करने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें:  कपिल देव के स्कूल से निकला एक और तेज गेंदबाज, चंडीगढ़ डीएवी ने दिए हैं युवी, चेतन शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर

सुरजेवाला ने उठाए सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक और भर्ती रद होने पर गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के तुगलकी फरमानों से युवाओं में हाहाकार मचा है। टीजीटी अंग्रेजीके 1035 पदों का विज्ञापन वापस लेने से प्रदेश सरकार का युवा विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। उन्होंने ट्वीट किया कि 'रोज नया प्रहार कर रही सरकार, न बेरोजगारी भत्ता न रोजगार, सत्ता की मलाई खाने वाली सरकार, रोजगार दो वरना दस हजार दो।'

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ की इन सगी बहनों की जोड़ियां दिखा रही कमाल, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाया नाम

यह भी पढ़ें: पढ़िए संघर्ष की कहानी, पिता ने आटो चलाकर बिटिया को गांव से पानीपत स्‍टेडियम भेजा, वो सोना जीत लाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.