Move to Jagran APP

तब्‍लीगी मरकज से 72 विदे‍शियों सहित 503 लोगों की हरियाणा में एंट्री, कई जगह मस्जिदों पर छापे

हरियाणा में तब्‍लीगी मरकज में शामिल हुए लोगों की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि निजामुद्दीन से करीब 503 लोग हरियाणा में आए हैं। सरकार इनकी जांच व क्‍वारंटाइन कराएगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 05:14 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 09:03 PM (IST)
तब्‍लीगी मरकज से 72 विदे‍शियों सहित 503 लोगों की हरियाणा में एंट्री, कई जगह मस्जिदों पर छापे
तब्‍लीगी मरकज से 72 विदे‍शियों सहित 503 लोगों की हरियाणा में एंट्री, कई जगह मस्जिदों पर छापे

चंडीगढ़, जेएनएन। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्‍लीगी मरकज़ में शामिल सैकड़ों लोग हरियाणा में आए हैं। इससे राज्‍य में हड़कंप मच गया है। अभी तक ऐसे 503 लोगों का पता चला है। मंगलवार तक हरियाणा सरकार के पास ऐसे करीब 200 लोगों के राज्‍य में एंट्री की सूचना थी, लेकिन बुधवार को पता चला कि यह संख्या 503 है। ये लोग निजामुद्दीन से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में आए हैं। इनमें अधिकतर तमिलनाडु के रहनेवाले हैं और 72  लोग विदेशी हैं। इन सभी की सरकार जांच कराएगी और इनको क्‍वारंटाइन किया जाएगा। पुलिस और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों ने कई जगहों पर मस्‍जिदों पर छापे मारे हैं।

loksabha election banner

निजामुद्दीन से हरियाणा में घुसे इन लोगों पर सरकार की निगाह, सभी की होगी जांच

राज्य सरकार ने इन सभी की पहचान कर ली है, लेकिन फिलहाल जिलावार सूची सार्वजनिक करने से परहेज कर रही है। यह सभी लोग अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में रुके तथा वहां सैकड़ों-हजारों लोगों के संपर्क में आए। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अब इन सभी लोगोंकी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी है। अकेले अंबाला छावनी में 44 से अधिक नागरिक हैं जो निजामुद्दीन से पहुंचे हैं।

निजामुद्दीन से हरियाणा के विभिन्‍न जिलों में आए लोगों में 72 विदेशी नागरिक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सभी की मेडिकल जांच होगी। अस्पतालों की लेबोरेट्री में सेंपल लिए जाएंगे। जो केस निगेटिव पाए गए, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी 503 लोगों के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है, लेकिन उनकी जानकारी को पुख्ता करने के लिए गृह विभाग अपने ढंग से काम करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जमातियों में 72 लोग विदेशी हैं, जबकि अधिकतर दूसरे राज्यों के हैं, जो अपने धर्म की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने की मंशा से हरियाणा में आए थे। पंचकूला जिला प्रशासन पहले ही तीन दर्जन से अधिक लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।

पानीपत में मस्जिदों में जांच के लिए पहुंची पुलिस व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीेम।

पहले टेस्ट कर लें, जरूरत पड़ी तो केस दर्ज करेंगे

गृह मंत्री अनिल विज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लाॅकडाउन के बाद यह लोग राज्य में घुसे हैं, इसलिए उन्होंने अपराध किया है। सरकार पहले कोरोना टेस्ट और क्वारंटाइन की प्रक्रिया पूरी कर ले। उसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। लाॅकडाउन का उल्लंघन करना अपराध है और इसमें कानूनी प्रक्रिया अपनाने का प्रावधान है।   

सभी 72 विदेशी जमातियों का वीजा जांचेगी सरकार  


मरकज में भाग लेकर हरियाणा पहुंचे 72 विदेशियों की जांच के आदेश गृह मंत्री ने दिए हैं। विज का कहना है कि लॉकडाउन होने के बाद मौलाना साद को मरकज को स्थगित कर देना चाहिए था ताकि भीड़ इकट्ठा होती। विज ने कहा कि विदेशियों के पासपोर्ट की जांच होगी ताकि यह पता लग सके कि उन्हें कब तक का वीजा मिला हुआ। अगर वीजा खत्म भी हो चुका होगा तो भी उन्हें डि-पोर्ट करने में समय लगेगा। ऐसे लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही भेजा जा सकेगा।

मुझे बीमारी फैलाने की चाल नहीं बल्कि मूर्खता लग रही: विज

विज ने इस बात से इन्‍कार किया कि इन सभी 503 लोगों की मंशा राज्य में किसी तरह का षड्यंत्र करने अथवा साजिश की थी। यह लोग अपने धर्म के प्रचारक हैं और उसी मंशा से आए थे, लेकिन लाकडाउन के बावजूब धर्म के प्रचार प्रसार के काम के लिए हरियाणा में घुसकर उन्होंने बड़ी मूर्खता की है। इन लोगों की मंशा राज्य अथवा देश में कहीं बीमारी फैलाने की नहीं थी, लेकिन इन्हें लगता है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं होती। मस्जिदों में नमाज पढ़ो। खुदा को याद करो और कोई बीमारी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसा वीडियो इनके प्रमुख साद का भी जारी हुआ है, जो सरकार तक पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन से तब्लीगी मरकज में शामिल हुए चार लोग कैथल आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये पुष्टि नहीं की है कि ये निजामुद्दीन से आए हैं, लेकिन दिल्ली से लौटे इन मुस्लिम लोगों के संपर्क में छह अन्य लोग और आए हैं, जिनकी पहचान करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है। ये लाेग पूंडरी, गुहला और कैथल शहर के बताए जा रहे हैं। अब आइसोलेशन वार्ड में रखे गए लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। इनमें 10 मुस्लिम समुदाय से हैं।

एक अन्य युवक में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर बुधवार को वार्ड में रखा गया है। विदेश से लौटे एक युवक सहित तीन की रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है। जिले में अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। अब तक कुल 38 लोगों में से 27 की रिपोर्ट आ चुकी है जो निगेटिव है। जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 100 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कुल 11 लोगों को रखा हुआ है। जिले में अभी तक पॉजिटिव केस कोई नहीं आया है, जो राहत की बात है।

पानीपत में जांच के लिए लोगों को ले जाती स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम।

दूसरी ओर, राज्‍य में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात सेंटर (मरकज) के मामले में पुलिस ने कई जगहों पर मस्जिदों में छापेमारी की। बताया जाता है कि पानीपत के 44 लोग निजामुददीन से आए हैं। करनाल से एक नौ लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनमें से एक वापस आ गया और आठ अभी दिल्‍ली में ही हैं। करनाल आए व्‍यक्ति को 14 दिन के लिए कुंजपुरा स्थित सेंटर में क्वारंटाइन करा दिया।

इसके अलावा यमुनानगर से 56 और जगाधरी से 33 लोग मिले हैं। इन सभी की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। फिलहाल इन सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। अंबाला छावनी में 10 लोग निजामुद्दीन से होकर आए हैं। जींद में दुर्गा कॉलोनी निवासी असलम निजामुद्दीन मरकज में शामिल था। जहां पर उसका स्वास्थ्य बिगड़ने पर दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल है।

टोहाना में मस्जिद में जांच करती स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम।

इसी कड़ी में फतेहाबाद जिला पुलिस व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने टोहाना की मस्जिद में भी छापामारी की। इस दौरान यहां पर 11 लोग मिले। सभी को यहां से निकालकर रामभवन में बनाए गए होम शेल्टर में ले जाया गया। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। सभी की स्क्रीनिंग की गई। दो लोगों को बुखार व खांसी की शिकायत थी। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को दोनों बीमार लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम वहीं पर लगा दी है जो इनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी।

भिवानी के ढिगावा मंडी में भी दिल्ली से लौटे मुस्लिम समुदाय के दो लोगों में से एक का मेडिकल चेकअप किया गया। व्‍यक्ति को क्‍वांरटाइन किया गया है। एक व्यक्ति गांव के ही बिजली बोर्ड में काम करता है। वहीं एक लापता बताया जा रहा है।  वहीं झज्‍जर के बाढ़सा नेशनल कैंसर  इंस्‍टीट्यूट में भी मंगलवार को निजामुद्दीन से करीब 100 लोगों को लाया गया है। इनकी जांच की जा रही है तो वहीं सबको क्‍वारंटाइन किया गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें: दिल्ली में ही क्वारंटाइन किए गए तब्लीगी मरकज में शामिल पंजाब के नौ लोग



यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन से हरियाणा में घुसे 'एटम बम' की खोज मे जुटी पुलिस, तब्‍लीगी मरकज से कई लोग आए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.