Move to Jagran APP

HSVP के आवंटियों को 800 करोड़ का तोहफा, हरियाणा सरकार का इन्‍हासमेंट पर बड़ा कदम

Enhancement Scheme हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आवंटियों को राज्‍य सरकार ने करीब 800 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। राज्‍य सरकार ने इन्‍हांसमेंट के निपटान के लिए एकमुुश्‍त भुुगतान योजना की फिर घोषणा की है। इसमेंं आवंटियों को ब्‍याज में छूट मिलेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 07:32 AM (IST)
HSVP के आवंटियों को 800 करोड़ का तोहफा, हरियाणा सरकार का इन्‍हासमेंट पर बड़ा कदम
हरियाणा सरकार ने हुड्डा के आवंटियों को बड़ी राहत दी है। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Enhancement Scheme: हरियाणा सरकार ने शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के उपभोक्ताओं को बडी राहत दी है। राज्‍य सरकार ने इन आवंटियों को करीब 800 करोड़ का तोहफा दिया है। राज्‍य सरकार ने एन्हांसमेंट के निपटान के लिए एकमुश्त भुगतान योजना एक बार से लागू की है।

loksabha election banner

इन्‍हांसमेंट पर एकमुश्‍त भुगतान योजना फिर से लागू की 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आवंटियों को इस योजना के तहत करीब आठ सौ करोड़ रुपये से अधिक छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से साल 2022 के लिए अंतिम एकमुश्त भुगतान योजना 17 अगस्त से आरंभ होकर 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी, ताकि पात्र आवंटी एचएसवीपी के साथ अपनी बकाया राशि और एन्हांसमेंट का निपटान कर सकें। ऐसे लोगों को ब्याज में छूट मिलेगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा को एचएसवीपी के आवंटियों के लिए आजादी के अमृतकाल में सरकार का तोहफा करार दिया गया है। एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर एकमुश्त भुगतान योजना की शुरूआत वर्ष 2018 में की गई थी, जिसका उद्देश्य वसूली प्रक्रिया को आसान बनाकर और लंबित विवादों को सुलझाकर आवंटियों के हितों की रक्षा करना था। इस योजना में आवंटियों की सुविधा के लिए एचएसवीपी की वेबसाइट (www.hsvphry.org.in) पर आनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

अजीत बालाजी ने बताया कि यह योजना आवासीय भूखंडों, समूह आवास स्थलों, संस्थागत और औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों पर लागू होगी। योजना से लाभान्वित होने वाले सक्रिय लाभार्थी के रूप में आवंटियों की कुल संख्या 8507 है और जिन क्षेत्रों व सेक्टरों में यह योजना लागू होगी, उनकी कुल संख्या 140 है। इसके अंतर्गत एचएसवीपी ने आवंटियों को 800 करोड़ रुपये से अधिक की छूट देने की पेशकश की है। योजना की पूर्ण जानकारी एचएसवीपी वेबसाइट (www.hsvphry.org.in) से प्राप्त की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: तीसरे मोर्चे को हवा देने के पीछे ओपी चौटाला की है खास मंशा, पार्टी को हाशिये से ऊपर लाने की रणनीति

मुख्य प्रशासक के अनुसार, यह एक वैकल्पिक योजना है। यदि आवंटी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसे बिना शर्त शपथ पत्र देना होगा कि वह व्यक्तिगत रूप से या किसी संघ या समाज के माध्यम से किसी भी न्यायालय में लंबित मुकदमे को वापस ले लेगा और वह भविष्य में राशि में बढ़ोतरी पर विवाद नहीं करेगा।

उन्होंने कहा की इस योजना का लाभ उन आवंटियों को उपलब्ध नहीं होगा, जिन्होंने पहले ही एकमुश्त निपटान योजना (ओटीएसएस) या पूर्ण और अंतिम निपटान योजना (एफएफएसएस) या अंतिम निपटान योजना (एलएफएसएस) का लाभ ले रखा है। इन योजनाओं की शुरूआत में ही उन्होंने ब्याज के साथ अतिरिक्त मूल्य, उस पर विलंबित ब्याज शीर्ष के तहत अपनी बकाया राशि का निपटान किया था।

इस तरह से लिया जा सकेगा योजना का लाभ

अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि योजना का लाभ उन आवंटियों को भी नहीं मिलेगा, जिन्होंने अपनी मर्जी से अतिरिक्त मूल्य के साथ ब्याज, विलंबित ब्याज मद के तहत पहले ही देय राशि का भुगतान कर दिया था। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यह पहल देय राशि के प्रभावी ढंग से प्रबंधन के लिए की जा रही है, ताकि पात्र और इच्छुक आवंटी अपने घर से अपनी बकाया राशि का निपटान कर सकें।

उन्होंने कहा कि किसी भी संदेह अथवा सवाल के मामले में, पात्र आवंटियों को अपना प्रतिवेदन एचएसवीपी के अपने संबंधित संपदा कार्यालयों को भेजना होगा। ऐसे आवंटी अंतिम निपटान योजना पोर्टल पर भी अपना अनुरोध दर्ज कर सकते हैं। एचएसवीपी के एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के द्वारा योजना के तहत लाभ केवल उन लोगों को दिया जाएगा जो योजना बंद होने से पहले एचएसवीपी खाते में अपना पूरा बकाया चुका देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.