Move to Jagran APP

Haryana Local Body Polls: हरियाणा में निकाय में 71 प्रतिशत मतदान, कई स्थानों पर झगड़े

Haryana Local Body Elections हरियाणा मेंं स्थानीय चुनाव में मतदान काए काम पूरा हो गया। राज्‍य में कई स्‍थानों पर इस दौरान झगड़े भी हुए। राज्‍य में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक वोटिंग बावल और सबसे कम मतदान भिवानी मेंं हुआ।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 19 Jun 2022 11:04 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jun 2022 11:04 PM (IST)
Haryana Local Body Polls: हरियाणा में निकाय में 71 प्रतिशत मतदान, कई स्थानों पर झगड़े
हरिचाणा में स्‍थानीय निकाश्‍ चुनाव में 71 फीसद मतदान हुआ। (जागरण)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Local Body Elections : हरियाणा में दो साल के लंबे अंतराल के बाद हुये 46 शहरी निकायों के चुनाव में रविवार को करीब 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे अधिक मतदान रेवाड़ी जिले के बावल शहरी निकाय में 84.6 प्रतिशथ हुआ। सबसे कम झज्जर नगर परिषद में 61.7 और भिवानी नगर परिषद में 63.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।

loksabha election banner

सबसे अधिक बावल और सबसे कम झज्जर में पड़े वोट, हलकी बारिश ने बढ़ाया मतदाताओं का उत्साह

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध का इस मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा। पूरे प्रदेश में बाधारहित मतदान हुआ है। हलकी बारिश और खुशगवार मौसम ने मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी की है। आयुक्त के शांतिपूर्ण मतदान के दावे के विपरीत कई स्थानों पर आपसी विवाद और झगड़े देखने को मिले।

राज्य में करीब एक दर्जन स्थानों पर झगड़े, मारपीट और आरोप-प्रत्यारोप की घटनाएं हुईं, कई लोग चोटिल

प्रदेश में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में चेयरमैन व पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई थी, जो शाम छह बजे तक चली। मतदान समय खत्म होने के बाद करीब साढ़े तीन सौ लोग लाइनों में लगे हुए थे, जिन्हें मतदान की इजाजत राज्य चुनाव आयोग ने दे दी थी। अब 22 जून को मतों की गिनती आरंभ होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

भाजपा व जजपा ने मिलकर अपने-अपने पार्टी सिंबल पर यह चुनाव लड़ा है, जबकि कई सीटों पर आम आदमी पार्टी भी टक्कर में दिखाई दी है। कांग्रेस ने पार्टी सिंबल पर यह चुनाव नहीं लड़े, लेकिन पार्टी नेताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवारों के हक में चुनाव प्रचार जरूर किया है।

प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 12 हजार 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि 1961 बूथों पर करीब 10 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों ने चुनाव संपन्न कराने में सहयोग किया है। राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार 48 वार्ड मेंबर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी सभी चेयरमैन और पार्षदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अमल में लाई गई है।

धनपत सिंह ने समालखा व चरखी दादरी के अलावा कहीं किसी तरह का विवाद नहीं होने का दावा किया है,  इसके बावजूद कई स्थानों पर विवाद और झगड़े हुए हैं। रोहतक के महम में वार्ड नंबर एक के बूथ नंबर दो में फर्जी वोट डालते एक युवक को पकड़ा गया। पानीपत के समालखा में अति संवेदनशील बूथ पर हथियारों के साथ दो युवक पकड़े गए। इन युवकों के पास लाइसेंसी हथियार था, लेकिन उनके पास मौके पर लाइसेंस मौजूद नहीं था।

राज्य चुनाव आयुक्त का शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा, 22 जून को होगी मतों की गिनती, उसी दिन रिजल्ट

इससे पहले कैथल से अंबाला के नारायणगढ़ में इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही महिला एएसआइ की मौत हो गई, जबकि फतेहाबाद में दो निर्दलीय उम्मीदवारों में झड़प होने की खबर है। सोनीपत के गन्नौर, फतेहाबाद, हिसार के हांसी और रेवाड़ी के बावल में फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ है।

गन्नौर और पलवल में हुये झगड़े में महिला समेत 10 लोगों के चोटिल होने की सूचना है। पलवल में चुनाव के दौरान कुस्लीपुर गांव में दो पक्षों में पति के अपनी पत्नी को इवीएम मशीन पर चुनाव चिह्न बताने पर विवाद हुआ। देखते ही देखते बूथ के बाहर दोनों पक्षों में पथराव हो गया। पथराव की सूचना पर एसपी मुकेश कुमार मल्होत्रा और चुनाव पर्यवेक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि झगड़े के दौरान वोटिंग चालू रही।

गन्नौर के वार्ड एक में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। इसमें महिला समेत तीन को चोटें आई हैं। झगड़ा जयपाल कश्यप और सचिन कोच पक्ष में हुआ है। जयपाल पक्ष से महिला समेत तीन व्यक्तियों को चोटें आईं। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल है।

समालखा में आप के उम्मीदवार भरत सिंह छौकर ने मौके पर ही दे दिया निर्दलीय को अपना समर्थन

पानीपत के समालखा में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार भरत सिंह छौकर ने आजाद उम्मीदवार संजय बैनीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया। छौकर ने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर कोई आप कार्यकर्ता नहीं दिखा। वह अकेले ही सुबह से दोपहर तक व्यवस्था संभाल रहे थे। आहत होकर ही उन्होंने समर्थन देने का ऐलान किया।

हिसार जिले में हांसी में करीब सवा 12 बजे आर्य स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर फर्जी वोटों को लेकर हंगामा हो गया। पार्षद उम्मीदवार नीरू सिंगला और दूसरे उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि बेबी सिंगला के पक्ष में मतदान करने के लिए कुछ वोटर आए। यह वोटर फर्जी थे। इस पर हंगामा हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया।

रेवाड़ी के बावल में फर्जी वोटिंग को लेकर गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल पोलिंग बूथ नंबर-12 पर एक नाबालिग युवती को किसी दूसरे के आधार कार्ड पर वोट डालने से पहले पकड़ा गया। सोनीपत के गन्नौर में गांधी नगर के बूथ नंबर 31 पर कुछ लोगों की वोट उनके पहुंचने से पहले ही डाल दिए गए।

इसको लेकर हंगामा हुआ। गन्नौर के ही शिवालिक स्कूल में बने बूथ के बाहर भी झगड़ा होने की जानकारी मिली। फतेहाबाद शहर के वार्ड नंबर 12 के बूथ पर हंगामा हो गया तथा फर्जी वोट डालने के शक में एक युवक को किया काबू। फर्जी वोट डालने आये युवक के साथ हाथापाई हुई और चारों उम्मीदवार मौके पर मौजूद थे

फतेहाबाद के वार्ड-18 में पार्षद का चुनाव लड़ रही अनीता रानी के पति ललित गोयल ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी स्नेह लता के पति अनिल गर्ग पर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए। समालखा में चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल पर कुछ लोगों ने नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाये।

अशोक कुच्छल चुनाव चिन्ह कमल का फूल का बिल्ला अपने कुर्ते की जेब पर और भारतीय जनता पार्टी का पटका गले में डाल कर हर पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे। फतेहाबाद के वार्ड नंबर 11 के बूथ पर बीडीपीओ ब्लाक में हंगामा हुआ। वहां बूथ पर निर्दलीय उम्मीदवार आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बूथ में दखलंदाजी के आरोप लगाए। बरवाला और हांसी में विवाद हुआ तो फतेहाबाद के बूथ नंबर एक पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है।

हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्डों में चुनाव हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। इन 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया था, जबकि बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं।

अध्यक्ष पद के लिए कुल 221 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इनमें से 128 पुरुष व 93 महिलाएं हैं। 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बचे 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.