Move to Jagran APP

Haryana Budget 2022-23: एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिलों के समग्र विकास को लगेंगे पंख, पढ़ें 10 बड़ी घोषणाएं

Haryana Budget 2022-23 हरियाणा के बजट में राज्य के एनसीआर में शामिल जिलों के समग्र विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। नूंह और गुरुग्राम में पेयजल किल्लत खत्म करने के लिए मेवात फीडर नहर निर्माण होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 08 Mar 2022 04:19 PM (IST)Updated: Tue, 08 Mar 2022 06:06 PM (IST)
Haryana Budget 2022-23: एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिलों के समग्र विकास को लगेंगे पंख, पढ़ें 10 बड़ी घोषणाएं
बजट पेश करते मनोहर लाल। फोटो- डीपीआर के ट्विटर अकाउंट से

बिजेंद्र बंसल, चंडीगढ़। Haryana Budget 2022-23: वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2022-23 के बजट में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल हरियाणा के जिलों के सर्वांगीण विकास योजनाओं को पंख दिए हैं। देश के सबसे पिछड़े जिला नूंह और दुनियाभर में साबइर सिटी के रूप मे पहचान रखने वाले गुरुग्राम में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने 200 क्यूसेक पानी क्षमता वाली नई मेवात फीडर नहर का निर्माण करने की योजना को मंजूरी दी है। पिछले 17 साल में राज्य में यह पहली नई नहर बनेगी।

loksabha election banner

इतना ही नहीं राज्य सरकार ने औद्योगिक व सार्वजनिक बुनयादी ढांचागत विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसका 60 फीसद हिस्सा एनसीआर में शामिल राज्य के जिलों में खर्च होगा, क्योंकि इन्हीं क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल माडल टाउन व अन्य औद्योगिक क्षेत्र हैं।

राज्य में एनसीआर के उद्योगों को प्राकृतिक गैस पर एकत्रित वैट की 50 फीसद राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। बजट में औद्याेगिक क्षेत्रों में बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एक हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। इससे भी एनसीआर के औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी। अग्निशमन सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए बजट में पांच गुणा बढ़ोतरी की है। इसका फायदा भी एनसीआर के उद्यमियों को सबसे ज्यादा मिलेगा।

शिक्षा,स्वास्थ्य और पेयजल की योजनाओं को मिली मंजूरी

एनसीआर में शामिल जिलों में शिक्षा,स्वास्थ्य और पेयजल की योजनाओं से लेकर परिवहन सेवाओं की मंजूरी मिली है। इनमें सोनीपत के गन्नौर और पलवल में सरकारी महिला कालेज खुलेगा। सोनीपत, पानीपत में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं खुलेंगीं। गुरुग्राम,मानेसर, फरीदाबाद, पानीपत में बाल श्रम पुनर्वास केंद्र खुलेंगे। अरावली की पहाड़ियों में जल संरक्षण के लिए चैक डैम बनेगा। गुरुग्राम के खेड़कीदौला में बस पोर्ट बनेगा।

एनसीआर के लिए मुख्य घोषणाएं 

  1. गुरुग्राम में सार्वजनिक-निजी भागीदारी पद्धति पर जलीय पौधों, मछलियों और जंतुओं का एक आधुनिक एक्वेरियम होगा स्थापित।
  2. नूंह में नए बहु-विषयक राज्य विश्वविद्यालय की होगी स्थापना।
  3. आइएमटी सोहना में 662 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण कलस्टर की स्थापना को मंजूरी।
  4. इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रोत्साहन नीति बनेगी।
  5. गुरुग्राम के खेड़कीदौला में मल्टी माडल सुविधा युक्त नए 'बस पोर्ट' की स्थापना होगी।
  6. नारनौल में हवाई पट्टियों पर 'नाइट लैडिंग' की सुविधा।
  7. फरीदाबाद और गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल बनाए जाएंगे।
  8. पेयजल किल्लत दूर करने के लिए नई मेवात फीडर नहर का निर्माण।
  9. औद्योगिक व सार्वजनिक बुनयादी ढांचागत विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का प्रविधान।
  10. गुरुग्राम के खेड़कीदौला में बस पोर्ट बनेगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.