Move to Jagran APP

Palwal: ईवीएम में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, 27 को आएंगे नतीजे

Palwal जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। जिला परिषद के 20 वार्डों में लड़ रहे 142 तथा पंचायत समिति के 134 वार्डों में लड़ रहे 604 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब 27 नवंबर के नतीजों पर सभी की निगाह है।

By Ankur AgnihotriEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Tue, 22 Nov 2022 08:11 PM (IST)Updated: Tue, 22 Nov 2022 08:13 PM (IST)
Palwal: ईवीएम में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, 27 को आएंगे नतीजे
Palwal: ईवीएम में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, 27 को आएंगे नतीजे : जागरण

पलवल, जागरण संवाददाता: मंगलवार को हुए जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। जिला परिषद के 20 वार्डों में लड़ रहे 142 तथा पंचायत समिति के 134 वार्डों में लड़ रहे 604 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। अब 27 नवंबर के नतीजों पर सभी की निगाह है। जिले में करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

loksabha election banner

सुबह सात बजे से ही गांवों में मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी। कुछ स्थानों पर छुट मुट कहासुनी के अलावा पुलिस सुरक्षा के बीच वोटिंग शांतिपूर्वक रही। पोलिंग बूथों पर पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। खुद जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने मोर्चा संभाले रखा और जिला उपायुक्त अजय कुमार के साथ मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पुलिसबल का भारी अमला मौजूद रहा।

वोटिंग के लिए जिले में बनाए गए 702 मतदान केंद्रों पर सबसे पहले सुबह छह बजे पाले एजेंटों के सामने माक पोल कराया गया। उसके बाद सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें केंद्रों पर लगने लगी। इस दौरान मतदान केंद्रों के आसपास प्रत्याशी वोटिंग खत्म होने तक डटे रहे और लोगों से अपना चुनाव चिन्ह बताकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। वोट डालने के लिए आए दिव्यांगों व बुजुर्गों को लोगों द्वारा सबसे पहले वोट डलवाने का कार्य किया गया। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को उनके स्वजन वाहनों से लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और वोट डलवाया।

करीब 74 प्रतिशत हुआ मतदान

पलवल जिले में सभी 702 मतदान केंद्रों पर करीब 74 प्रतिशत मतदान हुआ। खबर लिखे जाने तक जिले में कुल पांच लाख 62 हजार 419 वोटों में से शाम छह बजे तक चार लाख 15 हजार 231 वोट डल चुकी थीं। पलवल खंड में 76.8 प्रतिशत, बडौली में 73.7, हसनपुर में 73.4 प्रतिशत, होडल में 72.6 और पृथला डंड में 77.6 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन खंडो में इतने हैं मतदाता

बता दें कि जिले में कुल पांच लाख 62 हजार मतदाता हैं। पृथला खंड में 67 हजार, 960 मतदाता हैं, जिनमें 36 हजार 623 पुरूष तथा 31 हजार 333 महिला व 4 अन्य मतदाता शामिल हैं।

इसी तरह खंड पलवल में कुल 67 हजार 222 मतदाता में से 36 हजार 293 पुरूष व 30 हजार 927 महिला और दो अन्य मतदाता शामिल हैं।

खंड बडौली में कुल 61 हजार, 560 मतदाता में 33 हजार, 427 पुरूष, 28 हजार 133 महिला मतदाता शामिल हैं।

खंड होडल में कुल एक लाख 17 हजार 207 मतदाता में 63 हजार, 242 पुरूष व 53 हजार 953 महिला तथा 12 अन्य मतदाता शामिल हैं।

खंड हथीन में कुल एक लाख 68 हजार 126 मतदाताओं में 91 हजार 130 पुरूष तथा 76 हजार 987 महिला व नौ अन्य मतदाता शामिल हैं।

खंड हसनपुर में कुल 79 हजार 447 मतदाताओं में 42 हजार, 711 पुरूष तथा 36 हजार 728 महिला व सात अन्य मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.