जालसाजी करके पूर्व फौजी के हिस्से की जमीन भाइयों ने अपने नाम कराई
उटावड़ गांव में पूर्व फौजी इदरीश के तीन भाइयों ने गांव के नंबरदार के साथ मिलकर पिता की पांच एकड़ भूमि को अपने नाम करा लिया। जबकि इस भूमि में फौजी की पत्नी फजरी और दो बेटियों का भी हिस्सा था। फौजी की पत्नी फिलहाल अपनी दो बेटियों के साथ निदामपुर नूंह में रह रही है। जब मामले की भनक पत्नी को लगी तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।