Move to Jagran APP

लुटने से बच गए एक्सिस बैंक में रखे दो करोड़

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बैंक में लूट हुई इस वक्त बैंक में कुल तीन करोड़ रुपये कैश मौजूद था। जल्दबाजी में लुटेरे बैंक से 95 लाख 57 हजार ही अपने साथ ले जा पाए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Jul 2021 04:48 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jul 2021 04:48 PM (IST)
लुटने से बच गए एक्सिस बैंक में रखे दो करोड़
लुटने से बच गए एक्सिस बैंक में रखे दो करोड़

कुलवीर चौहान, पलवल:

loksabha election banner

बीते बुधवार को शहर के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई 95 लाख 57 हजार की लूट ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बैंक में लूट हुई इस वक्त बैंक में कुल तीन करोड़ रुपये कैश मौजूद था। जल्दबाजी में लुटेरे बैंक से 95 लाख 57 हजार ही अपने साथ ले जा पाए। बैंक में मौजूद कैशियर की समझदारी के चलते बैंक से दो करोड़ नकदी लुटने से बच गई। बताया जा रहा है कि कैशियर ने पहले 10, 20, 100 और 200 के नोटों को बैग में भरा था, जिससे दोनों बैग में बाकी कैश को रखने की जगह नहीं बची। बड़ी संख्या में 2000 और 500 के नोट बैंक में ही रह गए। लुटेरे जल्दबाजी में बाकी रकम को बैंक में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को दो संदिग्धों पर शक

अभी तक दिनदहाड़े हुई इस डकैती में कुल पांच लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस के मुताबिक उन्हें इस वारदात में दो और लोगों के शामिल होने का शक है, जिस वक्त बदमाश बैंक लूटने आए थे, उसी वक्त यह संदिग्ध भी बैंक के बाहर मौजूद थे। इन संदिग्धों पर पुलिस का शक इस बात पर और गहरा रहा है, क्योंकि स्कूटी पर सवार एक युवक जब बैंक में किसी कार्य से आया तो इन दोनों युवकों ने उसे टोकते हुए कहा कि बैंक में लूट हो रही है और वह पुलिस को सूचित कर रहे हैं। लेकिन पुलिस के पास कोई काल नहीं आई। पुलिस जांच टीम की ओर से स्कूटी सवार युवक से इन दोनों संदिग्धों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 500 मीटर की दूरी पर चौकी, चंद कदमों की दूरी पर विधायक निवास

बैंक में हुई लूट के बाद बैंकों और शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालात यह हैं कि जिस एक्सिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उस बैंक में हथियारबंद गार्ड तक मौजूद नहीं था। इस बैंक से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है। वहीं बैंक के सामने पलवल से विधायक दीपक मंगला का आवास भी है। यदि जिले में बीते कुछ दिनों में लूट की वारदात से पुलिस ने सबक लिया होता तो शायद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद ना हो पाते। बीते 10 दिनों में जिले में हुई लूट की मुख्य वारदात

- सात जुलाई को एक रिटायर्ड कर्मचारी से राधे श्याम कालोनी में एक लाख दस हजार की लूट

-सात जुलाई को गांव महेशपुर निवासी महेंद्र से पलवल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ लाख 28 हजार की लूट

-बीती नौ और 10 जुलाई को गांव तुमसरा स्थित टोल प्लाजा पर कुछ ही घंटों के अंतराल में लगातार दो बार लूटपाट की वारदात

-11 जुलाई को अलावलपुर गांव स्थित आगरा नाहर के पास गोली मारकर जेवर के दो भैंस व्यापारियों से 57 हजार की लूट जांच के लिए चार टीम गठित

एक्सिस बैंक डकैती मामले में पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का भी गठन किया है। एक टीम सीआइए पलवल और एक टीम होडल सीआइए की गठित की गई है। साथ ही एक टीम थाना शहर के इंचार्ज अनूप कुमार और एक टीम भवन कुंड चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

जहां से लुटेरे पैसे लेकर भागे उस रस्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। बैंक और आसपास लगे बीते कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकी से जांचा जा रहा है। बैंक लूट के मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लूट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए गश्त और नाके बढ़ा दिए गए हैं।

- यशपाल खटाना , डीएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.