Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट एकता मंच की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

    By Edited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 07:18 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पलवल : राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश तेवतिया ने जाट धर्मशाला में

    संवाद सहयोगी, पलवल : राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश तेवतिया ने जाट धर्मशाला में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस अवसर पर 52 पालों की पंचायत बुला कर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करने का एलान भी किया गया। कार्यकारिणी में राम प्रसाद रावत बहीन, ज्ञान ¨सह चौहान औरंगाबाद व सुखवीर ¨सह तेवतिया जनौली को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मास्टर धर्मवीर ¨सह कालीरमण अटाली को सचिव, राकेश तेवतिया को सहसचिव, सोहन लाल सौरोत को कोषाध्यक्ष, हरीश चंद शास्त्री को प्रवक्ता, कुलजीत ¨सह अम्मु को संगठन मंत्री, वीरपाल धारीवाल को अंकेक्षक बनाया गया है। कार्यकारिणी में इंदर आर्य, बालक राम शास्त्री, प्रसादी लाल खूंटेला, जेपी तेवतिया, सतीश छिकारा, सुनील डागर, सुनील कुंडु, अजय डागर, हरगोपाल दीघोट, सतवीर तेवतिया, करतार ¨सह किठवाड़ी को लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें