Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा का यह जिला बना कैंसर का हॉटस्पॉट, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या; स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 02:57 PM (IST)

    हरियाणा का एक जिला कैंसर का केंद्र बनता जा रहा है, जहाँ रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि विभाग इस गंभीर समस्या के प्रति उदासीन है। मरीजों की बढ़ती संख्या से क्षेत्र में डर का माहौल है, और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    Hero Image

    सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत थापर।

    मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। जिले में पिछले कई महीनों से कैंसर पीडितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक-एक गांव में दर्जनभर से अधिक लोग कैंसर के पीड़ित पाए जा रहे हैं। जिन्हें देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का शक है कि कहीं पानी के कारण तो कैंसर के केस नहीं बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उनके द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कैंसर की बीमारी पानी से बढ़ रही है। जिस तरह से सबसे अधिक मरीज टीबी के शिकार पाए जा रहे हैं इसी तरह अब कैंसर के शिकार भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इसकी अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ढंग से जांच ही नहीं की गई है।

    स्वास्थ्य विभाग कर रहा अनदेखी

    शाहिद गोरवाल मालब, कादिर आकेड़ा, इरशाद शाह, इमरान खान, सद्दाम खान, मोहम्मद तारिफ, तजम्मुल, संजय जांकरा ने बताया कि कैंसर के मरीजों की संख्या पिछले करीब एक साल से लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

    लोग कैंसर के शिकार होकर धीरे धीरे दुनिया छोडक़र जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतना गंभीर मामला होने के बावजूद भी अभी तक इसके कारणों का पता नहीं लगाया गया है। लोगों के मुताबिक निजामपुर नूंह, टपकन, फलेंडी, रीगड़, आकेड़ा, मालब, झारोकड़ी पुन्हाना, बिछोर, सटकपुरी, ख्वाजलीकला आदि गांव कैंसर का हॉटस्पाट बनते जा रहे हैं।

    जागरण सुझाव

    स्वास्थ्य विभाग को कैंसर पीडित गांवों की सूची तैयार करके उनमें कैंप लगाकार उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ गांव के पानी, रेडिएशन, प्रदूषण और उनके खानपान की भी जांच करनी चाहिए। ताकि कैंसर बढने का कारण समझ में आ सके।

    कैंसर किन कारणों से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी। कोशिश है कि जल्द इसके कारणों का पता लग जाए।

    -

    अखिल पिलानी, जिला उपायुक्त, नूंह

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजामपुर गांव में पानी की जांच कराई गई थी। जिसमें कोई कमी नहीं मिली। जिन गांवों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। उनमें कैंप लगाकर जांच की जाएगी।

    -

    डा. सर्वजीत थापर, सिविल सर्जन, नूंह