Move to Jagran APP

पांच लाख 44 हजार मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

17वीं लोकसभा के गठन का वक्त आ चुका है। लोकसभा सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदाता रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के पांच लाख 44 हजार 713 गुड़गांव लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 07:05 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 06:33 AM (IST)
पांच लाख 44 हजार मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
पांच लाख 44 हजार मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

प्रवीन चौधरी, नूंह

loksabha election banner

लोकसभा सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदाता रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के पांच लाख 44 हजार 713 गुड़गांव लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना आते हैं जबकि तावडू सोहना विधानसभा संसदीय क्षेत्र में है। शांतिपूर्ण व सकुशल अधिकाधिक मतदान कराने के लिए प्रशासन की ओर से माकूल प्रबंध किए जा चुके हैं। जिले के कुल 544713 मतदाता 627 पोलिग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 294428 पुरुष व 250285 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर पोलिग बूथ पर चार कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। बूथों की देखरेख के लिए 40 सेक्टर ऑफिसर तथा 20 जोनल मजिस्ट्रेट हैं। इसके अलावा 627 बूथों पर 689 पीठासीन अधिकारी व 689 सहायक पीठासीन अधिकारियों को तैनात किया गया है।

विधानसभा वाइज मतदाता :

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल

नूंह 91069 77522 168591 फिरोजपुर झिरका 111555 95038 206593 पुन्हाना 91804 77725 169529

नोट : उक्त संख्या में 654 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। जिले में बूथ व ईवीएम की उपलब्धता :

विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथ ईवीएम वीवीपैट

नूंह 191 210 210

फिरोजपुर झिरका 242 266 266

पुन्हाना 194 213 213

लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, एमसीएमसी टीम समय पर अपना कार्य कर रही है। जिले में 40 सेक्टर ऑफिसर तथा 20 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर सुविधाओं के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से कराया जाए। जिसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रयासरत हैं।

पंकज कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नूंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.