Move to Jagran APP

नूंह जिले के 57774 परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

नूंह जिले के 57363 परिवारों को आयुष्मान भारत मेडिक्लेम योजना का लाभ मिलेगा। जिले के सामान्य अस्पताल मांडीेखेड़ा व मेडिकल कॉलेज नलहड़ ये दो अस्पताल इस मेडिक्लेम योजना से जुड़ चुके हैं। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत गत अप्रैल में खुले हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दे रहे हैं। गत अप्रैल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ से आयुष्मान भारत योजना को लांच किया। इस योजना के तहत उन्होंने देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उन्होंने काह कि सरकार 2022 तक एक लाख पचास हजार हेल्थ सब सेंटर को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में बदलेगी। इस वित्तीय साल में 1

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 06:41 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 06:41 PM (IST)
नूंह जिले के 57774 परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
नूंह जिले के 57774 परिवारों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, तावडू:

loksabha election banner

नूंह जिले के 57774 परिवारों को आयुष्मान भारत मेडिक्लेम योजना का लाभ मिलेगा। जिले के सामान्य अस्पताल मांडीेखेड़ा व मेडिकल कॉलेज नलहड़ ये दो अस्पताल इस मेडिक्लेम योजना से जुड़ चुके हैं। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत गत अप्रैल में खुले हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दे रहे हैं।

गत अप्रैल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ से आयुष्मान भारत योजना को लांच किया। इस योजना के तहत उन्होंने देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उन्होंने कहां कि सरकार 2022 तक एक लाख पचास हजार हेल्थ सब सेंटर को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में बदलेगी। इस वित्तीय साल में 18 हजार 840 सब सेंटर को वेलनेस केंद्र में बदला जाना है। नूंह जिले पर एक नजर:

नूंह जिले में 19 पीएचसी हैं जिनमें से 3 तावडू ब्लॉक में हैं। जिले में 84 हेल्थ सब सेंटर हैं। इनमें से केवल 20 सब सेंटरों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला गया है। वहीं पीएचसी पढ़ेनी, जमालगढ़, ¨सगार, तिगांव व सिकरावा को भी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में परिवर्तित किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र:

बजट 2018-19 में आयुष्मान भारत की घोषणा की गई। इसके दो कंपोनेंट हैं। पहला 10.74 लाख परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा। दूसरा हेल्थ वेलनेस सेंटर। इसमें देशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपडेट होंगे। केंद्र पर 12 सुविधा:

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 12 तरह की सुविधा है। मेटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा, संक्रामक और असंक्रामक रोगों से उपचार की सुविधा, आंख-कान-नाक-गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट है। अभी शुरूआती दौर में वेलनेस केंद्र पर प्रतिदिन 40-50 ओपीडी आती हैं। इन केंद्रों पर स्वास्थ्य संबंधी 12 सुविधाएं हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ये केंद्र मील का पत्थर साबित होंगे।

सनोवर निशा, डीपीएम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नूंह। नूंह जिले के 50947 ग्रामीण व 6827 शहरी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा व मेडिकल कॉलेज नलहड़ इस योजना में आ गए हैं। इन दोनों में 4-4 आयुष्मान मित्र नियुक्त कर दिए गए हैं। जो लाभार्थी हैं वो आयुष्मान मित्रों से मिलकर अपना कार्ड बनवाएं व योजना का लाभ लें।

डॉ. रेनू शर्मा, नोडल ऑफिसर, आयुष्मान भारत योजना, नूंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.