Move to Jagran APP

लॉकडाउन में लोगों की समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जिले में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा उनकी सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 04:36 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 04:36 PM (IST)
लॉकडाउन में लोगों की समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
लॉकडाउन में लोगों की समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिले में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा उनकी सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले के नागरिक संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क करके अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हैं।

loksabha election banner

सरल पोर्टल के माध्यम से आने वाले मूवमेंट पास को जारी करने का काम अतिरिक्त उपायुक्त करेंगे। इनके मोबाइल नंबर 9812220009 है। तीनों एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के इंसीडेंट कमांडर रहेंगे। महेंद्रगढ़ एसडीएम के मोबाइल नंबर 8307250414 एसडीएम नारनौल के मोबाइल नंबर 8684853009 तथा एसडीएम कनीना के मोबाइल नंबर 7015194283 हैं। जिला राजस्व अधिकारी तथा एडीएआइओ कंट्रोल रूम में आने वाले संदेश को संबंधित व्यक्ति को अग्रेषित करेंगे। आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के पास जारी करने का काम नगराधीश करेंगे इनके मोबाइल नंबर 08620 00004 हैं। डीएफएससी जिले में एलपीजी खाद्यान्न तथा किरियाना का सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। इनके मोबाइल नंबर 8901422683 हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्ध सम्मान भत्ता उनके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। उनकी हर प्रकार से सहायता करेंगे। इनके मोबाइल नंबर 7015975523 हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जिला में पशु चारा से संबंधित उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। इनके मोबाइल नंबर 9416086998 हैं। कृषि विभाग के डीडीए जिला में खाद बीज दवाई आदि की उपलब्धता का ख्याल रखेगा। इनके मोबाइल नंबर 9416446457 हैं। बीडीपीओ नारनौल वायरस को रोकने के लिए गांव में जो भी आवश्यक कदम होंगे, वह उठाएंगे। इनके मोबाइल नंबर 9467257933 हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था देखेंगे व शेल्टर होम की व्यवस्था भी देखेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9416216410 है। सीएमओ कार्यालय के बीसी मेडिकल स्टोर में दवाइयों का उचित स्टॉक सुनिश्चित करेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9416404474 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी आंगनबाड़ी सेंटर की उपलब्धता व्यवस्था देखेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9671284402 है। एडीआइओ जिला की वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट करेंगे। इनका मोबाइल नंबर 7678555454 है। रेडक्रॉस के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर एसपी सिंह गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करवाएंगे। इनका मोबाइल नंबर 9812831111 है। जिले के सभी मार्केट कमेटी के सचिव सब्जी व फल की उचित आपूर्ति अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे। सचिव सतनाली व महेंद्रगढ़ के मोबाइल नंबर 9466349947 नारनौल, नांगल चौधरी सचिव का मोबाइल नंबर 9416417857 अटेली का मोबाइल नंबर 8168765696 कनीना के सचिव का मोबाइल नंबर 9813177879 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.