Mahendragarh: सीएम फ्लाइंग का राशन डिपो पर छापा, 315 किलो ज्यादा मिली चीनी; महिला ने CM मनोहर से की थी शिकायत
महेंद्रगढ़ के बलाहा कलां गांव में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान डिपो में 315 किलोग्राम चीनी अधिक पाई गई है। दरअसल एक महिला ने डिपो धारक द्वारा कम राशन दिए जाने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिकायत की थी।