Move to Jagran APP

पूरी है तैयारी, दूसरी पारी भी होगी हमारी

प्रो. रामबिलास शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकारों में भी मंत्री रहे और अब अपनी सरकार में भी शिक्षा व पर्यटन सहित कई विभाग संभाल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक दल के नेता तक अहम दायित्व उनके पास रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 08:05 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 08:05 PM (IST)
पूरी है तैयारी, दूसरी पारी भी होगी हमारी
पूरी है तैयारी, दूसरी पारी भी होगी हमारी

प्रो. रामबिलास शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकारों में भी मंत्री रहे और अब अपनी सरकार में भी शिक्षा व पर्यटन सहित कई विभाग संभाल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक दल के नेता तक अहम दायित्व उनके पास रहे हैं। वर्ष 2014 के विस चुनाव में प्रो. शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे। मनोहर सरकार के चार

loksabha election banner

वर्ष के कार्यकाल व अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर दैनिक जागरण के मुख्य संवाददाता महेश कुमार वैद्य ने उनसे महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर विस्तार से बातचीत की। प्रस्तुत हैं मुख्य अंश-

--------

भाजपा सरकार चार वर्ष का और हरियाणा 52 वर्ष का सफर पूरा कर चुका है। आपने कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया व कई सरकारों का काम देखा है? किसे सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब देंगे? पूर्व व वर्तमान सरकार के काम का कैसे मूल्यांकन करेंगे?

-थोड़ा अतीत से। चौ. देवीलाल महान नेता थे। गरीबों के लिए दर्द था। चौ. बंसीलाल भी सत्ता में रहे। उनके साथ काम करने का मौका मिला। उनके कार्यकाल में भी काफी काम हुआ, परंतु मनोहर लाल ने सबसे बड़ा काम व्यवस्था परिवर्तन का किया है। नौकरियों में इमानदारी से भर्ती से बड़ा संदेश गया है। व्यवस्था परिवर्तन की बदौलत दूसरी पारी फिर हमारी होगी।

---------

दूसरी पारी मिलेगी तो फिर मुख्यमंत्री पद पर भी आपकी दावेदारी रहेगी?

-मुख्यमंत्री पद पर मेरी दावेदारी को लेकर कई बार चर्चाएं चलती है। मैं थोड़ा स्पष्ट करना चाहता हूं। हम अन्य दलों की तरह नहीं है। मेरी अध्यक्षता में जब चुनाव हुए और पार्टी को जीत मिली तब स्वभाविक रूप से मेरे नाम की अटकलें लग रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली से हमारे वरिष्ठ नेताओं का निर्देश मिला कि मनोहरलाल जी के नाम का प्रस्ताव करना है तो मैने बिना हिचक के ऐसा किया। भविष्य में भी हमारे वरिष्ठ केंद्रीय नेता ही सीएम का नाम तय करेंगे। मेरी दावेदारी नहीं होगी।

------

विपक्ष के नेता सरकार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि पानी के समान बंटवारे व एसवाइएल को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया। आप क्या कहना चाहेंगे।

-पानी के मामले में मेरी 40 फीसद संतुष्टि हो चुकी है। सरकार ने जो काम हाथ में लिए हुए हैं उन कामों के आधार पर यह कहने में संकोच नहीं है कि हम ठीक दिशा में बढ़ रहे हैं। पानी मेरी खुद की प्राथमिकता में है। वर्ष 1987 में जब मैं जनस्वास्थ्य मंत्री था तब नहरी पानी पर आधारित पेयजल योजनाओं की शुरूआत की थी। विरोधियों ने भी तब हमारे काम की सराहना की थी। इस बार हमारी सरकार ने प्राथमिकता से पानी की समस्या का समाधान शुरू किया है। न केवल जर्जर हो चुकी नहर प्रणाली को दुरुस्त किया बल्कि मोटरों को बदलकर पानी की क्षमता बढ़ाई।

------

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी कह रही हैं कि अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने की बजाय फोटो ¨खचवाने का काम किया?

-ऐसा नहीं है। कांग्रेसी झूठ व बड़बोलेपन के अलावा कुछ नहीं कर रहे। उनके केंद्रीय नेतृत्व को भी जनता नकार चुकी है। मोदी का आज देश-विदेश में क्रेज है और राहुल गांधी..। आप खुद समझ लें कहां खड़े हैं।

---------

चौटाला परिवार में चल रही फूट से किसे राजनीतिक नफा-नुकसान?

-मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला का परिवार टूटना नहीं चाहिए।

--------

भाजपा सरकार की चार वर्ष की बड़ी उपलब्धियां अभी नहीं बताई है। जरा बताएं?

-ओलावृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को आज तक का सबसे अधिक मुआवजा, शिक्षकों की तबादला नीति, पारदर्शिता से भर्ती। पहले हरियाणा की भ्रष्टाचार के कारण पहचान थी। अब प्रदेश की पहचान ईमानदार सरकार से है। बिजली व ढंाचागत अन्य सुविधाओं के मामले में भी प्रदेश अग्रिम पायदान पर है।

----------

आप अपने शिक्षा व पर्यटन विभाग की उपलब्धियां भी बताएं?

-शिक्षकों की तबादला नीति तो हमारी ही है। इसके अलावा गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करना, लड़कियों के लिए कालेज स्थापना में बड़ी पहल, महर्षि वाल्मीकि, भगवान विश्वकर्मा व पंडित लख्मी चंद के नाम पर तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना हमारे बड़े कदम है। पर्यटन के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र व माधोगढ़ सहित कई स्थानों के लिए योजनाएं बनी है। कुछ पर काम चल रहा है। कुछ पाइपलाइन में हैं।

--------

केजरीवाल तो आपके स्कूलों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं?

-उनको हरियाणा की ¨चता छोड़कर अपनी दुकान की ¨चता करनी चाहिए।

--------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.