Move to Jagran APP

Haryana News: उप मुख्यमंत्री ने नीट टापर तनिष्का के गांव में ई-लाईब्रेरी का किया उद्घाटन, बातचीत के दौरान रखी थी मांग

Haryana News उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव मिर्जापुर बाछौद के पंचायत भवन में अपने निजी कोष से तैयार करवाई गई माडल ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया। प्रदेश के सभी खंडों में एजुकेशन फार रूरल मिशन के तहत ये लाइब्रेरी खोलेगी।

By abhishek kumarEdited By: Published: Sun, 25 Sep 2022 08:59 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 09:01 PM (IST)
Haryana News: उप मुख्यमंत्री ने नीट टापर तनिष्का के गांव में ई-लाईब्रेरी का किया उद्घाटन, बातचीत के दौरान रखी थी मांग
Haryana News: उप मुख्यमंत्री ने नीट टापर तनिष्का के गांव में ई-लाईब्रेरी का किया उद्घाटन : जागरण

महेंद्रगढ़, जागरण टीम: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Haryana) दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गांव मिर्जापुर बाछौद के पंचायत भवन में अपने निजी कोष से तैयार करवाई गई माडल ई-लाईब्रेरी (eLibrary) का उद्घाटन किया। प्रदेश के सभी खंडों में एजुकेशन फार रूरल मिशन (Education for Rural Mission) के तहत ये लाइब्रेरी खोलेगी। जिला महेंद्रगढ़ में 8 खंडो में माडल ई-लाईब्रेरी खोली जाएंगी। इनमें नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर, अटेली, सीहमा, कनीना, महेंद्रगढ़ व सतनाली शामिल है। इनमें कम्प्यूटर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, आरओ, कुर्सियां व इनवर्टर-बैटरी सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।

loksabha election banner

नीट-2022 (NEET Exam 2022) में नारनौल के नजदीक गांव बाछौद की रहने वाली तनिष्का यादव (Tanishka Yadav) ऑल इंडिया टापर (All India Topper) घोषित की गई थी। इस परीक्षा में तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए थे। 13 सितंबर को नीट इंडिया टॉपर तनिष्का को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मोबाइल कॉल पर बातचीत कर बधाई दी थी।

इस दौरान छात्रा तनिष्का व उनके परिजनों ने गांव की तरफ से डिमांड रखते हुए डिप्टी सीएम से गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की थी। इस पर डिप्टी सीएम ने जल्द ही ई-लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने फैसला किया कि प्रदेश के सभी खंडों में इसी प्रकार की ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी।

इस मौके पर तनिष्का यादव ने उप मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की लाइब्रेरी से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। तनिष्का ने डिप्टी सीएम के समक्ष गांव की ओर से विभिन्न मांगे रखी।

इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आज खुशी का दिन है तनिष्का ने पूरे  देश में इलाके का नाम रोशन किया। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस तरह के आयोजन से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.