Move to Jagran APP

मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान : शिक्षामंत्री

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : बाबा जयरामदास धाम जिले का सबसे बड़ा एवं पवित्र धाम है। यहां जो

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Jan 2018 06:47 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jan 2018 06:47 PM (IST)
मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान : शिक्षामंत्री
मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान : शिक्षामंत्री

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : बाबा जयरामदास धाम जिले का सबसे बड़ा एवं पवित्र धाम है। यहां जो भी सच्ची श्रद्धा से आता है, वह खुशियों की झोली भरके जाता है। मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान एवं आपसी एकता व भाईचारे का कायम रखने में महत्ती भूमिका निभाते हैं। यह बात शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार देर सायं 69वें बाबा जयरामदास मेला के समापन अवसर एवं खेल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

रामबिलास शर्मा ने मंदिर परिसर में राकेश फौजी परिवार द्वारा नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन किया। उन्होंने कबड्डी के फाइनल मैच का मैदान में बैठकर आनंद लिया जिसमें बाबा जयरामदास टीम पाली प्रथम रही जबकि उप-विजेता सोनीपत की टीम रही। दोनों टीमों के खिलाडि़यों को एक-एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया। वॉलीबाल में राजरेफ सेंटर की टीम प्रथम व गौतम एकेडमी टीम द्वितीय रही। मेला परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा की धरती खेलों एवं खिलाड़ियों की खान है। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की अनदेखी के कारण खेलों का ज्यादा प्रोत्साहन नहीं मिला परन्तु मौजूदा प्रदेश सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को उचित मान-सम्मान दे रही है।

शिक्षा मंत्री ने मेला कमेटी एवं गांव की ओर से रखी गई मांगों को पूरा करते हुए मेला स्थल तक एलईडी लाइटें लगवाने, बस स्टैंड से मेला तक सड़क को 60 एमएम की टाईलों से बनवाने, खेल स्टेडियम के कोच की व्यवस्था करवाने, पाली से धोली, भगड़ाना, लावन, जेरपुर, मालड़ा को जाने वाली सड़कों को पक्का करवाने तथा 21 लाख रुपये बाबा जयरामदास मेला कमेटी को मंदिर विस्तार के लिए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल, एसपी कमलदीप गोयल, एसडीएम विक्रम ¨सह सहित अन्य अधिकारियों के अलावा सूबेदार रामौतार ¨सह, सरपंच सुरेन्द्र ¨सह, रवि शेखावत, सुरेन्द्र कौशिक, नपा चेयरपर्सन रीना बंटी, विक्की खुडाना, कैलाश शर्मा, सतबीर नौताना सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.