Move to Jagran APP

दुष्यंत की जींद रैली के लिए कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता, नारनौल : 9  दिसंबर को जींद के पाण्डू  ¨पडारा मैदान में हिसार के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की रैली के लिए ताकत झोंक दी है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Dec 2018 07:15 PM (IST)Updated: Fri, 07 Dec 2018 07:15 PM (IST)
दुष्यंत की जींद रैली के लिए कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
दुष्यंत की जींद रैली के लिए कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता, नारनौल : 9  दिसंबर को जींद के पाण्डू  ¨पडारा मैदान में हिसार के युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में होने वाली रैली हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में नए आयाम स्थापित करेगी। उक्त विचार जननायक सेवा दल के कार्यकारी प्रधान सत्यवीर नौताना ने जिले के विभिन्न गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

जिला कार्यकारी प्रवक्ता जोगेंद्र बडेसरा ने बताया कि रैली सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। तैयारियों के चलते नांगल चौधरी के पूर्व विधायक मूलाराम व ब्लाक प्रधान  डीएन  यादव की अगुवाई में 195 वाहनों का काफिला 9 दिसंबर को प्रात आठ बजे नांगल चौधरी से जींद के लिए रवाना होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए अमर ¨सह ब्रह्मचारी, रोहतास रावत, राजकुमार मेहता, दाताराम जांगड़ा, विजय छिलरो, वीरेंद्र घाटासेर, चैनसुख, धर्मबीर अकबरपुर, हजारीलाल लंबोरा, जिले ¨सह गुर्जर, पप्पू प्रेमी, सिकंदर गेहली, संदीप पवेरा, वीरेंद्र सरपंच, डा. कर्ण¨सह, रोहतास सरपंच, लक्खा गुर्जर, भूपेंद्र, जोगेंद्र निजामपुर आदि अनेक निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

बडेसरा  ने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र से 170 वाहनों का काफिला जींद रैली के लिए रवाना होगा, जिसमें हलका प्रधान सुरेन्द्र पटीकरा, कमलेश  सैनी, पूर्व एसई  सुख¨वद्र  ¨सह यादव, लक्ष्मी सैनी, सुरेश यादव पटीकरा, तेजप्रकाश एडवोकेट, संजीव गुप्ता उर्फ बल्ली, अशोक सैनी, भोजराज, जगदीश यादव, ओमप्रकाश सोनी, जय¨सह जैलाफ, विजयपाल एडवोकेट, सिलोचना ढिल्लो, सूरज ढिल्लो, अनमोल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, धर्मबीर प्रधान, सत्तू खटीक, वीरेंद्र नीरपुर, नवीन राव, शफी मोहम्मद, परसराम कंछल, धनश्याम सैनी तथा मुकेश मित्तल आदि कार्यकत्र्ताओं ने सहयोग दिया। इसी प्रकार अटेली विधानसभा क्षेत्र से कंवर ¨सह कलवाड़ी, कर्मबीर यादव, बल्लीराम चेयरमैन, कंवर ¨सह नंबरदार, रतिराम आर्य, डा. रामानंद, अमर ¨सह जांगड़ा, रमेश इसराना, केशव वर्मा, अशोक एस्ले, भूप¨सह ढिल्लो, धर्मपाल दोंगड़ा, धर्मेन्द्र रोहिल्ला, सेठ लाजपत राय तथा रोहित शर्मा आदि के सहयोग से लगभग 250 वाहनों का काफिला रैली के लिए रवाना होगा। बडेसरा  ने बताया कि इसी तरह से महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रमेश पालड़ी, नरेश शेखावत, संजीव तंवर, राजकुमार खातोद, उर्मिला यादव, रवींद्र गागड़वास, कैलाश पालड़ी, लक्खी सोनी, राम¨सह कांटेवाला, राजकुमार एडवोकेट, मुन्नालाल शर्मा, प्रदीप पिलानी एडवोकेट, राजाराम टपरीवास, सुजान ढिल्लो, सुरेन्द्र ढिल्लो तथा संदीप बारड़ा आदि कार्यकत्र्ताओं के सहयोग से लगभग 200 वाहनों का काफिला जींद रैली के लिए रवाना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.