नारनौल में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर से गिरा डंपर, चालक की मौत
नारनौल के पास नेशनल हाईवे 148-बी पर एक डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिससे सोनीपत के ड्राइवर प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर ने वाहन पर से नि ...और पढ़ें
-1765095046000.webp)
नारनौल के पास नेशनल हाईवे 148-बी पर एक डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। जागरण
जागरण संवाददाता, नारनौल। नेशनल हाईवे 148-B पर नांगल चौधरी की ओर जा रहे एक डंपर ट्रक का रविवार सुबह खानपुर गांव में जलेबी चौक के पास दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। ड्राइवर प्रदीप, जो निजामपुर माजरा (सोनीपत) का रहने वाला है, गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और डंपर पल भर में फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर डंपर को अलग करवाया। डंपर के नीचे फंसे प्रदीप को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया, जो तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे।
परिवार के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने एक्सीडेंटल केस दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।