Move to Jagran APP

डा. मक्खन की पुस्तक का नाम इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में हुआ दर्ज

वरिष्ठ साहित्यकार डा. मक्खन लाल तंवर के द्वारा रचित पुस्तक कोरोना काव्य का इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में नाम दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2020 05:01 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2020 05:01 PM (IST)
डा. मक्खन की पुस्तक का नाम इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में हुआ दर्ज
डा. मक्खन की पुस्तक का नाम इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में हुआ दर्ज

जागरण संवाददाता, नारनौल: वरिष्ठ साहित्यकार डा. मक्खन लाल तंवर के द्वारा रचित पुस्तक ''कोरोना काव्य'' का इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में नाम दर्ज किया गया है। डा. तंवर की पुस्तक द्वारा स्थापित इस कीर्तिमान के संदर्भ में अवार्ड सर्टिफिकेट पर लिखा गया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बारे में हिदी कविताओं में रचित देश की यह अभूतपूर्व, अद्वितीय एवं सर्वप्रथम पुस्तक है।

loksabha election banner

बताते चलें कि जब लोग कोरोना के भय से घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे थे, उस समय हरियाणा राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डा. मक्खन लाल तंवर ने जनता को जागरूक करने के लिए कविताओं के माध्यम से एक जन जागृति अभियान चलाया।

डा. तंवर ने कोरोना काल में 1 अप्रैल से 24 जुलाई 2020 तक कोरोना से संबंधित 180 कविताएं लिखकर नित्य प्रति सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागृति अभियान चलाया। तदुपरांत इन समस्त कविताओं को एक पुस्तक के रूप में छपवाया। यह पुस्तक कोरोना काव्य के रूप में सबके सामने है। प्रस्तुत पुस्तक आइएसबीएन. 978 1828 028 035 प्राप्त है तथा पुस्तक में कुंडली, दोहा, सोरठा, कविता, मुक्तक एवं गीत पिरोए गए हैं। यह पुस्तक अमृत प्रकाशन, दिल्ली के द्वारा प्रकाशित की गई है। प्रस्तुत ग्रंथ में कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों, वायरस के खतरों, रहन-सहन का सलीका, शारीरिक दूरी, रोग प्रतिरोधक क्षमता आदि और भी अनेक महत्वपूर्ण बिदुओं पर कविताओं के माध्यम से आम नागरिक को चेताने का प्रयास किया है । सामाजिक न्याय एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और भारतीय बौद्ध महासभा ने भी डा. तंवर को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा है।

डा. तंवर को यह अवार्ड दूसरी बार मिला है। वर्ष 2018 में 5 सतसई ग्रंथ भिन्न -भिन्न विषयों पर एवं पृथक-पृथक छन्दों में एक साथ प्रकाशित करवाने पर इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स तथा एशिया बुक आफ रिका‌र्ड्स में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है। गौरतलब है कि डा. तंवर की दर्जन भर से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हरियाणा राज्य शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रीय पर्यावरण सेवा सम्मान, राज्य थैंक्स बैज अवार्ड, डा. अंबेडकर नेशनल अवार्ड, गोडफ्रे ब्रेवरी अवार्ड, विद्या वाचस्पति सम्मान सहित अनेकों राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। क्षेत्र की अनेकों साहित्यिक, सामाजिक, बौद्धिक संस्थाओं एवं गणमान्य महानुभावों ने डा. तंवर को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.