Move to Jagran APP

जिला में शुक्रवार 2202 लोगों को लगाई कोरोना रोधी डोज

जिला में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार करीब एक सप्ताह से धीमी हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 08:11 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:11 PM (IST)
जिला में शुक्रवार 2202 लोगों को लगाई कोरोना रोधी डोज
जिला में शुक्रवार 2202 लोगों को लगाई कोरोना रोधी डोज

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिला में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार करीब एक सप्ताह से धीमी हो गई है। ऐसे में एक सप्ताह से करीब दो हजार लोगों को ही स्वास्थ्य कर्मी टीका लगा पा रहे हैं। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन कोरोना से बचाव का एकमात्र बचाव वैक्सीनेशन ही है। लोग बिना मास्क भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा रहता है। शुक्रवार को 2202 लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इनमें पहली डोज 489 और दूसरी डोज 1125 लोगों को लगाई। शुक्रवार को 15 से 18 आयु वर्ग को 246 और बूस्टर डोज 342 लोगों को लगाई गई। जिला में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण की शुरूआत हुई थी। अब तक जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहली डोज सात लाख 363 और दूसरी डोज 5 लाख 21 हजार 874 लगाई गई हैं। वहीं 15 से 18 आयु के किशोरों को तीन जनवरी 2022 से टीकाकरण की शुरूआत की गई थी। इस आयु वर्ग के 47 हजार 586 किशोरों को पहली डोज लगाने में कामयाब रहा है। वहीं बूस्टर डोज के 4350 स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक आयु वर्ग को लगाई जा चुकी है।

loksabha election banner

--------

जिला में एक सप्ताह में हुआ टीकाकरण :

दिनांक जिला में टीकाकरण 22 जनवरी 1281

23 जनवरी 586

24 जनवरी 2550

25 जनवरी 2164

26 जनवरी 546

27 जनवरी 2543

28 जनवरी 2202


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.