Move to Jagran APP

जिलेभर में संत रविदास के प्रकाशोत्सव पर यज्ञ और भंडारे का किया आयोजन

जिलेभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव के अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। उसमें बड़ी संख्या में पहुंच कर लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 08:40 AM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 08:40 AM (IST)
जिलेभर में संत रविदास के प्रकाशोत्सव पर यज्ञ और भंडारे का किया आयोजन
जिलेभर में संत रविदास के प्रकाशोत्सव पर यज्ञ और भंडारे का किया आयोजन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिलेभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव के अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। उसमें बड़ी संख्या में पहुंच कर लोगों ने यज्ञ में आहूति डाली। मुख्य कार्यक्रम गुरु रविदास धर्मशाला एवं मंदिर में हुआ, जहां दिन भर सत्संग हुआ। धर्मशाला कमेटी की ओर से सभी को रविदास जयंती की बधाई दी।

loksabha election banner

रविदास महाराज दया मंदिर अमीन में बड़े ही धूमधाम से प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट अंकित गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने हमेशा समाज को भाईचारे का संदेश दिया, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर कुलदीप, सरदार दर्शन सिंह, अजमेर सिंह, नायब सिंह, नरेश कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

फोटो-14

श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

झांसा के संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल हरियाणा सरकार सतीश कुमार सिरोही ने गुरु घर में मत्था टेक और भंडारा ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने मनुष्य को को प्रभु भक्ति से जोड़ने का काम किया। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक तारा चंद, रचना राम चौहान, राजेश दहिया, नरेश दहिया, जरनैल सिंह, अमरजीत सिंह, धर्मपाल, रणसिंह चोपड़ा, पंच अमरीक सिंह मौजूद रहे।

फोटो-15

रविदास मंदिर की रखी नींव

बाबैन के गांव कंदौली में रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर रविदास मंदिर के निर्माण के लिए नींव रखी गई। यह नींव संदीप गर्ग ने रखी और मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपए की राशि दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती पर गांव में मंदिर निर्माण शुरू हुआ है। मंदिर निर्माण को रूकने नहीं दिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर बलविन्द्र सिंह, बलदेव सिंह पूर्व सरपंच, गुरदेव नंबरदार, कुलदीप प्रधान, विक्रम सिंह, रविंद्र कुमार, रामरत्न, बलजीत सिंह, नसीब सिंह आदि मौजूद रहे।

फोटो-16

संतों की शिक्षाओं का करें अनुसरण : मेवा सिंह

लाडवा के ग्रामीण क्षेत्र में संत रविदास जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव धनौरा जाटान स्थित रविदास मंदिर में गुरु रविदास जयंती के अवसर में लाडवा विधायक मेवा सिंह ने मुख्य अतिथि रहे। गुरू रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करके हमें अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच बाबू राम, रामेश्वर दास, लछमन दास, शिवराम, हरि सिंह, रामकुमार, अंग्रेज, अजमेर, मामचंद, रोशनलाल, गुरुचरण, रामश्वरूप व प्रदीप मौजूद रहे।

फोटो-17

संतों के दिखाए मार्ग पर चलें : रामकरण

शाहाबाद में रविवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर विधायक रामकरण काला ने हलके के अनेक गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। विधायक ने कहा कि हम सभी को संतों के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इसके अलावा गांव ठोल, ठसकाअली, रावा, मंधेड़ी, नलवी, तंगौर, भोकरमाजरा, कल्याणा, दाऊमाजरा, लंडी, जंधेड़ी, रत्नगढ़, सुरखपुर, गुमटी, सरायसुखी, सूढपुर, अजरानी, धुराला व अजराना खुर्द में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर प्रभजीत सिंह जीता, गुलाब त्योड़ी, अमनदीप कंबोज, दलजीत सिंह, सतनाम ढकाला, रिकू कठवा, जयपाल मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.