Move to Jagran APP

चुनावी महायज्ञ में 7,11054 मतदाता डालेंगे आहुति

कुरुक्षेत्र की धरा पर चार विधानसभा क्षेत्रों में 711054 मतदाता 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी थानेसर और सबसे कम छह प्रत्याशी शाहाबाद हलके से मैदान में हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 07:02 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 07:02 AM (IST)
चुनावी महायज्ञ में 7,11054 मतदाता डालेंगे आहुति
चुनावी महायज्ञ में 7,11054 मतदाता डालेंगे आहुति

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की धरा पर चार विधानसभा क्षेत्रों में 7,11054 मतदाता 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी थानेसर और सबसे कम छह प्रत्याशी शाहाबाद हलके से मैदान में हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों से मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी के जोर लगा रखे हैं। मतदान के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिलेभर में 795 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आधी आबादी का भी अहम रोल इन चुनावों में आधी आबादी का भी अहम रोल रहेगा। 7,11054 मतदाताओं में से 3,38,463 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 3,72,591 पुरुष मतदाता हैं। थानेसर विधानसभा

loksabha election banner

थानेसर विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया था। इनमें से भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जजपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। थानेसर सीट पर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस सीट से जीत दर्ज करवाने के लिए दो राजनीतिक पार्टियों में कांटे की टक्कर चल रही है।

प्रत्याशी कुल वोट महिला पुरुष बूथ

15 1,92,520 91844 100676 194

---

साल 2014 के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी ने 25638 वोट से जीत दर्ज की थी।

-------

लाडवा विधानसभा

लाडवा में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इस सीट पर तिकोने मुकाबले के आसार बने हुए हैं। यहां से कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

प्रत्याशी कुल वोट महिला पुरुष बूथ

12 1,82,697 87,190 95507 216

---

साल 2014 के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी ने यहां से 2992 वोट से जीत दर्ज की थी।

--------

पिहोवा विधानसभा

पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से इस बार 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट पर भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री के बेटे को मैदान में उतारा है।

प्रत्याशी कुल वोट महिला पुरुष बूथ

11 1,74,411 83,056 91,355 200

-साल 2014 में इस सीट से इनेलो प्रत्याशी ने 9347 वोट से जीते थे।

------

शाहाबाद विधानसभा

शाहाबाद विधानसभा से सबसे कम छह प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस सीट पर भाजपा की ओर राज्यमंत्री को दूसरी बार मैदार में हैं और प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर चल रही है।

प्रत्याशी कुल वोट महिला पुरुष बूथ

6 1,61,426 76373 85053 185

---

साल 2014 के चुनावों में यहां से भाजपा के कृष्ण बेदी 562 वोट से जीते थे।

---------------

जिले भर में 510 जगहों पर 795 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 612 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में और 183 बूथ शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। लाडवा के 216 में 196 बूथ ग्रामीण हैं। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 185 में से 151 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में, थानेसर विधानसभा क्षेत्र में 194 में से 92 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में और पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में 200 बूथों में से 173 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.