Move to Jagran APP

विचारों को उचित तरीके से स्पष्ट कर पाने की कला को सीखना ही निबंध-लेखन का मूल मंतव्य : डॉ. रामेंद्र सिंह

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देशभर में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Apr 2019 09:16 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 06:35 AM (IST)
विचारों को उचित तरीके से स्पष्ट कर पाने की कला को सीखना ही निबंध-लेखन का मूल मंतव्य : डॉ. रामेंद्र सिंह
विचारों को उचित तरीके से स्पष्ट कर पाने की कला को सीखना ही निबंध-लेखन का मूल मंतव्य : डॉ. रामेंद्र सिंह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देशभर में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ. रामेंद्र सिंह ने बताया कि विचारों को उचित तरीके से स्पष्ट कर पाने की कला को सीखना ही निबंध-लेखन का मूल मंतव्य है। निबंध लेखक को अपनी बात किसी अन्य मत से प्रभावित हुए बिना स्वच्छंद कहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 में शिशु वर्ग में मेरी मातृभूमि मंदिर है, बाल वर्ग में भगिनी निवेदिता की भारत भक्ति, किशोर वर्ग में योग : एक जीवन पद्धति एवं तरुण वर्ग में वर्तमान शताब्दी में भारत की प्रमुख वैज्ञानिक उपलब्धियां विषयों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। देशभर की 34 प्रांतीय समितियों से प्राप्त 121 श्रेष्ठ निबंधों में से समितिनुसार एवं वर्गानुसार प्रथम आने वाले निबंधों का चयन किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। बॉक्स

loksabha election banner

शिशु वर्ग में हार्दिक प्रथम डॉ. रामेंद्र ने बताया कि हिदू शिक्षा समिति हरियाणा में शिशु वर्ग में हार्दिक, बाल वर्ग में अमृता सैनी, किशोर वर्ग में खुशी, एवं तरुण वर्ग में आस्था ढींगड़ा प्रथम स्थान पर रहे। भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर में शिशु वर्ग में प्रियंका शर्मा प्रथम, बाल वर्ग में स्नेहा शान, किशोर वर्ग में करण सिंह एवं शाजिया नूर प्रथम रहे। सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब में शिशु वर्ग में आलेख, बाल वर्ग में ईशा गुप्ता, किशोर वर्ग में सिमरन ठाकुर, तरुण वर्ग में निकिता कौल प्रथम रहे। बॉक्स

हिमाचल में अंबिका प्रथम हिमाचल शिक्षा समिति हिमाचल प्रदेश में शिशु वर्ग में अंबिका, बाल वर्ग में आंचल, किशोर वर्ग में भूमिका शर्मा एवं तरुण वर्ग में गरिमा चंदेल प्रथम रहे। ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा में शिशु वर्ग में अजय, बाल वर्ग में पलक, किशोर वर्ग में सलोनी, तरुण वर्ग में परवेज आलम प्रथम रहे। बॉक्स

उत्तर प्रदेश का परिणाम भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश में बाल वर्ग में मृदुल कुमार, किशोर वर्ग में वेद प्रताप सिंह एवं तरुण वर्ग में गोविन्द गर्ग प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तरप्रदेश में शिशु वर्ग में रीतू कुमारी, बाल वर्ग में कल्पना, किशोर वर्ग में शिम्पी चौधरी, तरुण वर्ग में प्रज्ञा गहलौत प्रथम रहे। भारतीय श्री विद्या परिषद उत्तर प्रदेश में बाल वर्ग में पलक सैनी, किशोर वर्ग में अनुष्का सक्सेना एवं अंकिता यादव, तरुण वर्ग में नीतू एवं निकिता प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश में बाल वर्ग में भूमि सिंह, किशोर वर्ग में अर्पित चौहान, तरुण वर्ग में अमिताभ वर्मा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उत्तरप्रदेश से शिशु वर्ग में जया शुक्ला, बाल वर्ग में आदर्श शुक्ला, किशोर वर्ग में राजदीप चौरसिया एवं तरुण वर्ग में पीयूष चौरसिया प्रथम स्थान पर रहे। भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तरप्रदेश में शिशु वर्ग में स्वाति कुमारी, बाल वर्ग में आदित्य कुमार, किशोर वर्ग में अभिषेक त्रिपाठी, तरुण वर्ग में अंशू पांडेय प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत में बाल वर्ग में अंकिता पाल, किशोर वर्ग में महेश प्रताप सिंह, तरुण वर्ग में शिवम अग्रहरि प्रथम रहे। बॉक्स

काशी का परिणाम जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश में शिशु वर्ग में सृष्टि रस्तोगी, बाल वर्ग में अंशिका तिवारी, किशोर वर्ग में सुचिता कुशवाहा एवं तरुण वर्ग में सिद्धि मिश्रा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत में शिशु वर्ग में नम्रता कुमारी, बाल वर्ग में भाविनी अवस्थी, किशोर वर्ग में खुशबू यादव एवं तरुण वर्ग में शुभ्रा द्विवेदी प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश में शिशु वर्ग में हिमांशु यादव, बाल वर्ग में प्रज्ञा, किशोर वर्ग में आदित्य मिश्रा, तरुण वर्ग में खुशी दीक्षित, भारतीय शिक्षा समिति (सीबीएसई) मेरठ प्रांत से बाल वर्ग में वंशिका गुप्ता, तरुण वर्ग में प्रज्ञा प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में मोहिनी सागर, बाल वर्ग में अखिल शर्मा प्रथम रहे। बॉक्स

ब्रज प्रदेश का परिणाम जन शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से शिशु वर्ग में गौरी सिंह, बाल वर्ग में रचित कुमार प्रथम रहे। लोक शिक्षा समिति बिहार से शिशु वर्ग में अपर्णा कुमारी, बाल वर्ग में खुशी कुमारी, किशोर वर्ग में रिया तिवारी एवं तरुण वर्ग में प्राची कुमारी प्रथम रहे। भारती शिक्षा समिति बिहार से शिशु वर्ग में अंकित राज, बाल वर्ग में प्रशांत कुमार, किशोर वर्ग में सौम्या एवं तरुण वर्ग में सागर शर्मा प्रथम रहे। बॉक्स

झारखंड-जयपुर का परिणाम विद्या विकास समिति झारखंड में शिशु वर्ग में आदेश कुमार, बाल वर्ग में प्रतिभा कुमारी, किशोर वर्ग में ऐश्वर्या कुमारी, तरुण वर्ग में कृष्ण चंदन कुमार प्रथम रहे। विद्या भारती संस्थान जयपुर से शिशु वर्ग में नविका सैन प्रथम, बाल वर्ग में यशिका गुप्ता, किशोर वर्ग में गति गुप्ता, तरुण वर्ग में समृद्धि शेखावत प्रथम रहे। विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर से शिशु वर्ग में तेजस्वी आचार्य, बाल वर्ग में निर्मला, किशोर वर्ग में मंजू चौधरी, तरुण वर्ग में रश्मि नेगी प्रथम रहे। विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत से शिशु वर्ग में नेहा गुर्जर, बाल वर्ग में दीपिका एवं किशोर वर्ग में कोमल भंडारी प्रथम रहे। बॉक्स

मध्यप्रदेश का परिणाम इसी प्रकार सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश, सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा, शिशु शिक्षा समिति असम, शिक्षा विकास समिति ओडिशा, विद्या भारती आंध्र प्रदेश, श्री सरस्वती विद्या पीठम तेलंगाना, विद्या भारती गुजरात प्रदेश का भी परिणाम घोषित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.