Move to Jagran APP

59 लाख 57 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

जिला भर की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों ने खरीद एजेंसियों की ओर से 59 लाख 57 हजार क्विंटल धान की खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 07:30 AM (IST)
59 लाख 57 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद
59 लाख 57 हजार क्विंटल धान की हुई खरीद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला भर की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों ने खरीद एजेंसियों की ओर से 59 लाख 57 हजार क्विंटल धान की खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें से अभी तक 35 लाख क्विटल धान का ही उठान हो पाया है। धान के उठान में तेजी न आने पर किसानों को धान उतारने के लिए जगह नहीं मिल रही है। जिला भर की कई मंडियों को बीच-बीच में बंद भी रखना पड़ रहा है। किसानों और आढ़तियों को आवक तेज होने पर अगले एक सप्ताह तक और राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। आढ़ती प्रशासन से बार-बार उठान तेज करने की मांग कर रहे हैं।

loksabha election banner

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। कुरुक्षेत्र के अजराना कलां मंडी में 3013 मीट्रिक टन, बाबैन मंडी में 36641 एमटी, भौर सैयदां में 1576 एमटी, चढुनी जाटान में 2139 एमटी, गुमथला गढु में 17533 एमटी और इस्माईलाबाद में 68858 एमटी की खरीद का काम पूरा कर लिया है। इसी तरह झांसा में 17533 एमटी, थानेसर की नई अनाज मंडी में 114704 एमटी, लाडवा मंडी में 75928 एमटी, लुखी मंडी में 74 एमटी, मलिकपुर मंडी में 2171 एमटी, पिपली मंडी में 37388 एमटी, पिहोवा मंडी में 99210 एमटी व शाहबाद मंडी में 94830 एमटी की खरीद की गई है। अब तक खरीदी गई कुल 595785 एमटी धान में से 354662 एमटी धान का उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.