Move to Jagran APP

हॉट रही पिहोवा की सीट, हलके को सरकार से बड़ी उम्मीद

आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश के पिता चमन लाल सर्राफ पिहोवा के गुमथलागढू के रहने वाले थे। 1967 में स्वतंत्र पार्टी की टिकट पर विजयी होकर पिहोवा के पहले विधायक बने थे। उसके बाद 1987 में बलबीर सैनी जीतकर विधायक बने थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 08:50 AM (IST)Updated: Sat, 26 Oct 2019 06:37 AM (IST)
हॉट रही पिहोवा की सीट, हलके को सरकार से बड़ी उम्मीद
हॉट रही पिहोवा की सीट, हलके को सरकार से बड़ी उम्मीद

संवाद सहयोगी, पिहोवा: आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश के पिता चमन लाल सर्राफ पिहोवा के गुमथलागढू के रहने वाले थे। 1967 में स्वतंत्र पार्टी की टिकट पर विजयी होकर पिहोवा के पहले विधायक बने थे। उसके बाद 1987 में बलबीर सैनी जीतकर विधायक बने थे। इन दो अपवादों को छोड़ दें तो पिहोवा की सीट पर सिक्ख प्रत्याशी ही विजयी होते आए हैं। प्यारा सिंह, तारा सिंह, हरमोहिद्र सिंह चट्ठा, जसविद्र संधू ऐसे सिख नेता रहे हैं, जिन्होंने पिहोवा विधानसभा पर अपना दबदबा बनाए रखा। दिलचस्प बात ये है कि पिहोवा सीट से जीतने के बाद यहां के विधायकों को सीधा केबिनेट मंत्री या इसके समकक्ष पद मिला। प्यारा सिंह केबिनेट मंत्री, तारा सिंह स्पीकर बने, हरमोहिद्र सिंह चट्ठा स्पीकर व केबिनेट मंत्री, बलबीर सैनी केबिनेट मंत्री, जसविद्र

loksabha election banner

ि सह संधू मुख्य संसदीय सचिव व केबिनेट मंत्री रहे। जिसके चलते पिहोवा की सीट हॉट सीट बनी हुई है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि पिहोवा में पहली बार कमल खिलाने वाले संदीप सिंह भी मंत्री पद लेकर इस परंपरा को जारी रखेंगे।

पिहोवा सीट पर अभी तक का ब्यौरा

वर्ष विजयी प्रत्याशी पार्टी वोट दूसरे स्थान पर पार्टी वोट

2019 संदीप सिंह भाजपा 42613 मनदीप चट्ठा कांग्रेस 37299

2014 जसविद्र सिंह संधू इनेलो 49110 जयभगवान शमर भाजपा 39763

2009 हरमोहिद्र सिंह चट्ठा कांग्रेस 35429 जसविद्र सिंह संधू इनेलो 31349

2005 हरमोहिद्र सिंह चट्ठा कांग्रेस 34008 बलबीर सिंह सैनी भाजपा 30355

2000 जसविद्र सिंह संधू इनेलो 36031 बलबीर सिंह सैनी आजाद 21940

1996 जसविद्र सिंह संधू समता पार्टी 35482 बलबीर कांग्रेस 21887

1991 जसविद्र सिंह संधू जनता पार्टी 23236 बलबीर सिंह आजाद 17344

1987 बलबीर सिंह लोकदल 43756 तारा सिंह कांग्रेस 20162

1982 प्यारा सिंह कांग्रेस 20877 बलबीर सिंह आजाद 18928

1977 तारा सिंह जनता पार्टी 16992 प्यारा सिंह कांग्रेस 7904

1972 प्यारा सिंह कांग्रेस 21224 खुशवंत सिंह आजाद 15391

1968 प्यारा सिंह कांग्रेस 11798 रामदिया बीजेएस 7627

1967 चमन लाल स्वतंत्र पार्टी 130130 एम सिंह कांग्रेस 11117


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.