Move to Jagran APP

ओम की पाठशाला में मंडलाध्यक्षों को दिया गुरु मंत्र

कुरुक्षेत्र। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कुरुक्षेत्र की धरती पर जीटी बेल्ट के सात जिलों के मंडलाध्यक्षों की बैठक लेकर उनको गुरु मंत्र दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 06:10 AM (IST)
ओम की पाठशाला में मंडलाध्यक्षों को दिया गुरु मंत्र
ओम की पाठशाला में मंडलाध्यक्षों को दिया गुरु मंत्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कुरुक्षेत्र की धरती पर जीटी बेल्ट के सात जिलों के मंडलाध्यक्षों की बैठक लेकर उनको गुरु मंत्र दिया। मंडलाध्यक्ष अब इसी मंत्र को लेकर किसानों के बीच पहुंचेंगे। उनको कृषि कानूनों के बारे में बताकर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री को किसानों के हक में पांच फैसले लेने पर एक हजार धन्यवाद पत्र प्रदेश से भेजे जाएंगे।

loksabha election banner

कुरुक्षेत्र स्थित सैनी समाज भवन में करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में हर विषय पर खुलकर चर्चा की। मंडलाध्यक्षों की शंकाओं को भी दूर किया। बैठक में उनके साथ प्रदेश संगठनमंत्री सुरेश भट्ट व महामंत्री एडवोकेट वेदपाल भी मौजूद रहे। सबसे पहले भारत माता, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शकुंतला शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रणदीप घनघस, महामंत्री रविद्र सांगवान, सुशील राणा, जिला मीडिया प्रभारी विनीत क्वात्रा, उपाध्यक्ष परमजीत कश्यप, रोशन बेदी, सचिव अमित रोहिल्ला, पृथी सिंह, आइटी विक्रम शर्मा, रेणू खुग्गर, अनु माल्यान गुरनाम सिंह मंगोली, विवेक रावत व सुनील गोरी मौजूद रहे।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा

ओमप्रकाश धनखड़ इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हक में हैं। मंडी और एमएसपी ऐसे ही चलेंगे। कांग्रेस इन सबको लेकर भ्रम फैला रही है। जबकि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में इसको लिख चुकी है। हुड्डा कमेटी की रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट रूप से लिखा था, लेकिन कांग्रेस ने अपने राज में इनको लागू नहीं किया। उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक माता अपने अयोग्य पुत्र को प्रधानमंत्री बनाने के लिए झूठा संघर्ष कर रही है। कांग्रेस केवल इंवेट पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर साल 12.50 हजार करोड़ का धान खरीदती है। किसानों का यह पैसा राहुल गांधी हरियाणा के दौरे में लेकर आते हैं तो ठीक है, नहीं तो उनको प्रदेश में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उनकी मानसिकता केवल प्रदेश का माहौल खराब करना है।

एक हजार किसान पीएम को लिखेंगे पत्र

ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रदेश से करीब एक हजार किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजेंगे। ये पत्र पीएम के किसानों के हक में पांच बड़े फैसले लेने पर भेजे जाएंगे। इनमें पहला मंडी चलाने और एमएसपी पर फसल खरीदने, दूसरा रबी की फसल के एमएसपी बढ़ाने, तीसरा किसानों के खाते में छह-छह हजार रुपये डालने, चौथा फसल बीमा योजना का लाभ देने और पांच कृषि कानूनों को लागू करने पर होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 5300 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है।

स्वार्थ पूरा होने पर छोड़ जाते हैं पार्टी

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से पूर्व सीपीएस एवं रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों को टिकट नहीं मिलती तो वे चुनावों में समर्पण की भावना से काम नहीं करते। उनके ऊपर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा हावी हो जाती है। ऐसे में उनके लिए एक ही रास्ता बचता है। अब वे इसको किसानों का नाम दें तो वह उनकी अपनी सोच हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.