Move to Jagran APP

20 करोड़ की लागत से ब्रह्मासरोवर में बहेगा निरंतर पानी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अब हमेशा स्वच्छ जल में स्नान करेंगे। ब्रह्मासरोवर में अब खड़े-खड़े पानी नहीं सड़ेगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Dec 2018 01:58 AM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 01:58 AM (IST)
20 करोड़ की लागत से ब्रह्मासरोवर में बहेगा निरंतर पानी
20 करोड़ की लागत से ब्रह्मासरोवर में बहेगा निरंतर पानी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अब हमेशा स्वच्छ जल में स्नान करेंगे। ब्रह्मासरोवर में अब खड़े-खड़े पानी नहीं सड़ेगा। प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपये की लागत से इसमें स्वच्छ जल प्रवाहित करने की व्यवस्था कर दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरोवर के दक्षिणी तट पर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसमें 50 क्यूसिक पानी प्रवाहित होगा। नरवाना ब्रांच से 1600 एमएम इंटरनल डाया की दो समान्तर पाइप से सरोवर में पानी डालने की व्यवस्था की गई है जोकि लगभग 5 किलोमीटर बनती है। प्रयोग किए पानी की निकासी के लिए ओपन चैनल बनाया गया है, जिसके ज पानी एसवाइएल में ले जाने की व्यवस्था की गई है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मोबाइल एप लांच गीता महोत्सव 7 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ब्रह्मासरोवर पर आयोजित किया जा रहा है। क्राफ्ट और सरस मेले की शुरुआत सात दिसंबर से हो जाएगी, जबकि मुख्य गीता महोत्सव कार्यक्रम 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेंगे। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुख्यातिथि होंगे तथा आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जबकि समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गीता महोत्सव में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मोबाइल एप लांच की। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और महोत्सव में होने वाली पल-पल की लाइव देख सकते हैं। बॉक्स

loksabha election banner

20 तीर्थों पर होगा महोत्सव मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता महोत्सव में विख्यात संत महात्मा भी भाग लेंगे। कुरुक्षेत्र एक अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक व्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है। तीर्थ स्थलों में से 20 मुख्य तीर्थ स्थलों पर सक्रिय रूप से गीता महोत्सव मनाया जाएगा। सरस्वती का यह क्षेत्र शिक्षा और ज्ञान का भंडार है, यहां से हर इंसान को नई सीख लेने की जरूरत है। ज्ञान के साथ-साथ गुणों का संचार भी होना चाहिए, हम सभी को मिलकर इस प्रकार की व्यवस्था कायम करनी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 25 लाख पर्यटक और श्रद्धालु महोत्सव में आए थे। इस प्रकार वर्ष भर का आंकलन किया जाए तो कुरुक्षेत्र में प्रति वर्ष लगभग एक करोड़ पर्यटक आने का अनुमान है। बॉक्स

कृष्णा सर्किट पर 97 करोड़ विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि कृष्णा सर्किट के लिए 97 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की व्यवस्था की गई है। सड़कों, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता इत्यादि कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने गोल्फ कार्ट पर बैठकर ब्रह्मासरोवर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया, भित्ति चित्रों को भी देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए समय से पहले ही सभी तैयारियों को पूरा कर लें। बॉक्स

प्रधानमंत्री को हर साल दिया न्योता गीता जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नहीं आने के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे स्वयं उन्हें गीता भेंट कर हर वर्ष निमंत्रण देकर आते हैं। इस बार भी दीपावली के अवसर पर मिलकर आए थे। गीता के प्रति प्रधानमंत्री की भी श्रद्धा है। ऐसा अवसर भी आएगा जब प्रधानमंत्री हमारे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे। बाक्स :

बुलाए शिक्षक व अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी बह्मासरोवर पर निरंतर जल प्रवाह प्राजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर भीड़ बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों से शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से थानेसर खंड के सभी स्कूलों से पांच-पांच शिक्षकों को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए थे। इतना ही नहीं कई निजी संस्थानों के शिक्षक और स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों के साथ-साथ आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्कर भी पहुंची थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.