Move to Jagran APP

अंत्योदय अनूठा व दूरगामी कदम : धुमन ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भाजपा लीगल सेल प्रदेश संयोजक धुमन ¨सह किरमच ने कहा कि प्रदेश सरकार व

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jun 2018 11:49 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jun 2018 11:49 PM (IST)
अंत्योदय अनूठा व दूरगामी कदम : धुमन ¨सह
अंत्योदय अनूठा व दूरगामी कदम : धुमन ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भाजपा लीगल सेल प्रदेश संयोजक धुमन ¨सह किरमच ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के झंडे गाड़ रही है। इसे देखकर लगता है कि अगले 10 साल तक भाजपा प्रदेश में शासन करेंगी। जिसमें मूल रूप से अंत्योदय के लिए उठाए गए अनूठे व दूरगामी कदम है। पिछली सरकारों ने कभी इस तरह के विकास कार्य नहीं किए थे, लेकिन आज शाहाबाद हलका में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है वह पूर्ववर्ती सरकारों में नहीं हुआ था और यही विकास की धारा सभी हलकों में प्रदेश सरकार ने वहां रखी है।

loksabha election banner

धुमन ¨सह ने गांव नलवी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने गरीब व कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है और वह योजनाएं ना केवल लागू की है बल्कि उनका असर भी जमीन पर नजर आता है और हर गरीब व्यक्ति उन योजनाओं का फायदा उठा रहा हैं। एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रथम चरण में प्रदेश के सात जिलों में अंत्योदय भवन खोले गए हैं। अंत्योदय भवन में सभी को कम दरों पर रोजमर्रा की वस्तुएं दी जाएंगी, ताकि गरीब शोषित वर्ग को किसी भी तरह की कठिनाई ना हो।

इस अवसर पर प्रदेश लीगल सेल सदस्य संदीप टिवाणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणजीत राव, जिला उपाध्यक्ष मुल्कराज गुंबर, मंडल अध्यक्ष अरुण कंसल, मंडल महामंत्री जगदीप सांगवान, पूर्व महमंत्री विनोद वधवा, लाड़ी बाबूराम सैनी महामंत्री, जो¨गदर नलवी, रूप चंद सैनी बसंतपुर, डॉ. सतवीर, नरेंद्र संधू व गुरबख्श ¨सह थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.