Karnal News: मजार पर मन्नत मांगने आए युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत, मृतक का भाई बाल-बाल बचा
करनाल के घरौंडा में दो भाई अपने परिवार के साथ मजार पर मन्नत मांगने के लिए गए हुए थे। दोनों भाई यमुना नदी को पार रहे थे और पानी ज्यादा होने के कारण डूबने लगे। एक की किसी तरह जान बची। वहीं दूसरे की मौत हो गई।