जागरण संवाददाता, करनाल: डेरा कार सेवा तथा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप बाबा सुक्खा सिंह के मार्गदर्शन में लगाया गया। इस अवसर पर पार्षद ईश गुलाटी ने शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में 250 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। पार्षद ईश गुलाटी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस अवसर पर सरदार इंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह तीसरा शिविर है। इसमें जरूरतमंद लोग आए हैं।
शिविर में दूसरी वैक्सीन लगवाने आए जसविद्र सिंह ने कहा कि उनको दूसरा टीका लगा हैं। इस अवसर पर ईश गुलाटी के अलावा इंद्रपाल सिंह, बलिहार सिंह, राजेंद्र अरोड़ा, गुरसेवक सिंह मौजूद रहे।
a