Move to Jagran APP

सीटीईटी में 19815 में से 13290 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता करनाल जिले में रविवार को दो सत्रों में सीटीईटी व आर्ट एंड क्राफ्ट्स ट

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 07:27 AM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 07:27 AM (IST)
सीटीईटी में 19815 में से 13290 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सीटीईटी में 19815 में से 13290 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, करनाल : जिले में रविवार को दो सत्रों में सीटीईटी व आर्ट एंड क्राफ्ट्स टीचर व फार्मासिस्ट की परिक्षाओं का आयोजन किया गया। चारों परीक्षाओं में परिक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 1 घंटा पहले ही पहुंच गए थे। जिले में एक तरफ जहां 24 परीक्षा केन्द्रों केंद्रीय शिक्षक पात्रता (सीटीईटी) का आयोजन किया वहीं 11 परीक्षा केन्द्रों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आर्ट एंड क्राफ्ट्स टीचर व फार्मासिस्ट के पदों की परीक्षा का आयोजन किया गया। सीटीईटी परीक्षा के सुबह के सत्र में पेपर-1 और सांयकालीन सत्र में पेपर-2 का आयोजन किया गया। सीटीईटी सुबह के सत्र के पेपर-1 में 10833 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी। लेकिन 7154 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी और 3680 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सायंकालीन सत्र पेपर-2 में 8982 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी। 6136 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 2846 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

loksabha election banner

दूसरी तरफ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 11 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह के सत्र में आर्ट एंड क्राफ्ट्स की परीक्षा का अयोजन किया। 3101 परीक्षा देनी थी लेकिन 1632 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1469 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सायंकालीन सत्र में फार्मसिस्ट के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। फार्मसिस्ट परीक्षा में 2506 परिक्षार्थियों ने परीक्षा देने थी, लेकिन 1574 परिक्षार्थियों ने ही परीक्षा। 932 परिक्षार्थी ने परीक्षा दी। आर्ट एंड क्राफ्टस टीचर के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन प्रात:कालीन सत्र में 10 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 45 मिनट तक रहा तथा फार्मासिस्ट के पद के लिए परीक्षा का आयोजन समय सायंकालीन सत्र में 3 बजे से आरम्भ होकर 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.