संवाद सहयोगी, घरौंडा : नगरपालिका ने शहर की सड़कों और गलियों को रोशन करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगवाई। लाइटें लगने के कुछ दिन बाद ही कुछ खराब हो गई थी, जबकि कुछ लाइटें तो शुरू भी नहीं हो पाई थी। कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा था। परेशान शहरवासियों ने इसकी शिकायत बीते शनिवार को विधायक हरविद्र कल्याण के सामने की। मंगलवार को नगरपालिका ने लाइटों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। नपा कर्मचारी क्रेन की सहायता से ऊंची-ऊंची लाइटों को ठीक करने में लगे हुए हैं। लाइटों की मरम्मत का काम शुरू होने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि घरौंडा में शहर खराब पड़ी लाइटों का काम नगरपालिका ने शुरू कर दिया है। सर्विस रोड और गलियों में खराब पड़ी लाइट जल्द ही ठीक हो जाएगी।
नगरपालिका ने स्ट्रीट लाइट ठीक करने का कार्य शुरू किया
Author: JagranPublish Date: Wed, 29 Jul 2020 06:18 AM (IST)Updated Date: Wed, 29 Jul 2020 06:18 AM (IST)

नगरपालिका ने शहर की सड़कों और गलियों को रोशन करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगवाई। लाइटें लगने के कुछ दिन बाद ही कुछ खराब हो गई थी जबकि कुछ लाइटें तो शुरू भी नहीं हो पाई थी।
Edited By: Jagran
a