जागरण संवाददाता, करनाल : प्रेम नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से बदमाशों ने एक दिन में ही दो बार कैश निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। करीब दस दिन पहले घटना हुई, लेकिन अब पुलिस के पास यह मामला पहुंचा है। बैंक शाखा प्रबंधक रोहित गोयल ने बताया कि पांच अक्तूबर को दो अज्ञात बदमाशों ने पहले सुबह छह बजे और फिर शाम छह बजे कैश निकालने की मंशा से एटीएम से छेड़छाड़ की। उन्होंने एटीएम के ऊपरी हिस्से को भी खोला तो वहीं अलग-अलग बैंकों के एटीएम से पैसे भी निकाले। सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो मामला पता चल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पांच दिन पहले ही सेक्टर 16 स्थित केनरा बैंक के एटीएम से भी ऐसे ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। हालांकि यह वारदात 28 सितंबर की थी, जिसमें बैंक शाखा प्रबंधक की ओर से बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बैंक शाखा प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया था कि एटीएम बूथ पर 28 सितंबर को शाम 7:53 बजे दो बदमाश पहुंचे और उन्होंने कैश निकालने की मंशा से मशीन के साथ छेड़छाड़ की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। बदमाश अगले दिन सुबह 7:51 बजे फिर एटीएम बूथ पर पहुंचे और मशीन से छेड़छाड़ व अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के जरिए भी पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें भी सफल नहीं हो सके। बैंक प्रबंधक ने बताया कि उन्हें आशंका है कि बदमाशों ने एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार किए हुए हैं, जिनके जरिए वे नकदी निकालने का प्रयास करते हैं।
बदमाशों ने कैश निकालने की मंशा से फिर की केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़
Author: JagranPublish Date: Fri, 16 Oct 2020 05:06 AM (IST)Updated Date: Fri, 16 Oct 2020 05:06 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल प्रेम नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से बदमाशों ने एक दिन में ही
Edited By: Jagran
a