Move to Jagran APP

मनोहर अंदाज में बेगाने को भी अपना बनाने की कला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनता से मिलने का अंदाज जुदा है। वह लोगों के बीच में जाकर इतने मिलनसार हो जाते हैं कि अपरिचित को भी अपना सा लगता है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 09:00 AM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 06:28 AM (IST)
मनोहर अंदाज में बेगाने को भी अपना बनाने की कला
मनोहर अंदाज में बेगाने को भी अपना बनाने की कला

जागरण संवाददता, करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनता से मिलने का अंदाज जुदा है। वह लोगों के बीच में जाकर इतने मिलनसार हो जाते हैं कि अपरिचित को भी अपना सा लगता है। कार्यकर्ताओं को नजरों से देखते हुए ही कुशलक्षेप पूछ लेते हैं। फिर चाहे कार्यकर्ता कितना भी दूर क्यों नहीं खड़ा हो। वर्करों के नाम कंठस्थ है तो शहर के प्रबुद्ध लोगों के भी। ऐसा ही कुछ ²श्य वार्ड नंबर चार में पार्षद नीलम नोतना की ओर से आयोजित जनसभा में देखने को मिला। जनसभा की शुरूआत में सीएम बोलने लगे तो एकाएक भीड़ में खड़े एक व्यक्ति को आवाज लगाते हुए कहा कि क्यों सुभाष जी सब ठीक है ना। यह एक उदाहरण है कि भीड़ में भी वह लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उनके दिल में उतरने में माहिर है। सीएम ने कहा लड़ोगे मेरा चुनाव, लोगों ने हम ही हैं मनोहर

loksabha election banner

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा मुझे विश्वास है कि आने वाले चुनाव में भी करनाल की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और पूरे प्रदेश का विकास करने में आप सहयोगी बनेंगे। पूरे प्रदेश की सेवा करने में करनाल विधानसभा की जनता को पूरा समय नहीं दे पाता हूं। इस बात का मुझे भी खेद रहता है। उन्होंने लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वह पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार पर भी जा सकते हैं, जब लोग यहां उनका चुनाव लड़े। इस पर सभा में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर मैं हूं मनोहर का नारा बुलंद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पिछली बार से भी ज्यादा मतों से वह जीत दर्ज करेंगे।

गुरुद्वारे में माथाटेक की चुनाव प्रचार शुरू

शनिवार को मॉडल टाउन गुरुद्वारा में माथाटेक। उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब की परिक्रमा कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कुंजपूरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सभा में पहुंचे। वहां पर सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मन्दिर में पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मन्दिर के पंडित ने मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर मंत्रों का उच्चारण कर विजय का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल की जनता ने मुझे विधायक बनाकर प्रदेश के मुखिया की जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसी की बदौलत पिछले पांच वर्ष मजबूती के साथ प्रदेश की जनता की सेवा कर सका। अग्रवाल धर्मशाला में चुनाव प्रबंधन की देखी तैयारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए चुनावी कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने चुनाव प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसके बाद यही पर दोपहर का भोज किया। यहां से वार्ड नंबर चार में नीलम नोतना की ओर से आयोजित जनसभा में पहुंचे। इसके बाद वह पार्षद रामचंद्र काला की ओर से आयोजित जनसभा में पहुंचे। यहां से उन्होंने क्रम अनुसार जोगिद्र शर्मा, शिव शर्मा व हरीश बिट्टू की ओर की ओर से आयोजित समारोह में भाग लिया। शाम सवा सात बजे वह ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र बडौता की ओर से मान कालोनी, पार्षद युद्धवीर सैनी की ओर से जुंडला गेट व सरदार विक्रम सिंह रामगढि़या की ओर से न्यायपुरी में आयोजित समारोह में पहुंचे। यहां से वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गए। रात्री भोज का कार्यक्रम सेक्टर नौ में राहुल राय के आवास पर रहा। ये रहे मौजूद

इस दौरान घरौंडा के भाजपा प्रत्याशी हरविद्र कल्याण, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह, करनाल विधानसभा चुनाव संचालक अशोक सुखीजा, शुगर फैड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, चंडीगढ़ के भाजपा समाजसेवी बृज गुप्ता, पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह, गुरविद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.