Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal Kidnapping: हैवानियत के लिए की मासूम के अपहरण की कोशिश,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 07:20 PM (IST)

    हैवानियत करने के लिए बाइक सवार दो युवकों ने हकीकतनगर में मासूम के अपहरण का प्रयास किया था। हालांकि अपनी इस घिनौनी हरकत में वे कामयाब नहीं हो पाए। पड़ोसी महिला के साहस के कारण एक मासूम का जीवन बर्बाद होने से बच गया। लोगों की मदद से सदर थाना पुलिस ने एक आरोपित को मौके से और दूसरे को बुधवार देर रात उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    करनाल में बच्चे के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपित गिरफ्तार

    करनाल, जागरण संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हकीकतनगर में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची के अपहरण करने का प्रयास करने वाले युवकों के इरादे घिनौने थे। शराब के नशे में आरोपित बच्ची को अगवा करके उसके साथ हैवानियत करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, घटना के दौरान पड़ोसी महिला के साहस के आगे आरोपित अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके, जिससे एक मासूम और उसके परिवार का जीवन बर्बाद होने से बच गया। सदर थाना प्रभारी जमशेर सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपित गांव बृजपुरा निवासी 24 वर्षीय शशि कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

    आरोपित से पूछताछ के बाद उसके साथी का नाम और पता मालूम किया गया। दूसरा आरोपित 25 वर्षीय रामलखन भी उसी के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने रात में ही आरोपित के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाइक भी बरामद कर ली गई है।

    बच्ची को पानी पार कराने का बनाया बहाना

    थाना प्रभारी जमशेर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित शशि ने बच्ची को सड़क पर भरा पानी पार कराने के लिए बाइक पर बैठाने की बात कही। इसके बाद दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया गया। दोनों से गहनता से पूछताछ में आरोपितों ने हैवानियत के लिए बच्ची को उठाने की बात स्वीकार की है। हालांकि लोगों और पुलिस की मुस्तैदी से बच्ची को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित शशि और रामलखन लगभग हमउम्र हैं। दोनों पेंट करने का काम करते हैं और अक्सर साथ रहते हैं।

    शराब ने बनाया दोनों को हैवान

    पुलिस ने बताया कि मासूम के अपहरण के प्रयास से पहले दोनों आरोपितों ने दिनभर शराब पी थी। शराब पीने के बाद दोनों पर हैवान सवार हो गया। शराब के नशे में ही आरोपितों को हैवानियत सूझी और इसी इरादे से उन्होंने बच्ची को उठाने का प्रयास किया।