जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा दिवस पर 1 नवंबर को सुबह 10 बजे कर्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और एकता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी। इन कार्यक्रमों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्टेडियम मे पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया व कार्यक्रम के नोडल असंध के एसडीएम साहिल गुप्ता उपस्थिति रहे। एसडीएम ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत पर होने वाले मार्च पास्ट में शामिल होने वाले महिला व पुरूष खिलाड़ियों की सूची बनाई गई है। मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन में एकरूपता हो, इसके लिए कार्यक्रम से पहले उनका अभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में साफ-सफाई का कार्य समय रहते पूरा करें। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष एक खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी और उन्होंने इन खेलों से संबंधित खेल प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दें ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में खेल भावना और अनुशासन देखने को मिले। हरियाणा सरकार द्वारा इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता के मद्देनजर भी करवाया जा रहा है, ताकि खेलों को बढ़ावा मिले और खेल प्रतिभाओं को चयनित किया जा सके। इन खेल प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, बॉक्सिग, बैडमिटन, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, कबड्डी व कुश्ती शामिल है। इनमें एथलेटिक्स खेल के अंडर-21 पुरूष व अंडर-21 महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर की ट्रैक दौड़े तथा लम्बी कूद, उंची कूद, शॉटपुट, ज्वैलिन थ्रो की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसी प्रकार बॉक्सिग अंडर-17 से अंडर-19 यूथ ग्रुप पुरूष व अंडर-17 से अंडर -19 यूथ ग्रुप महिला वर्ग में 49 से 81 किलो ग्राम विभिन्न भार वर्गो के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
हरियाणा दिवस पर स्टेडियम में होंगी खेल प्रतियोगिताएं, सीएम करेंगे शुरूआत
Author: JagranPublish Date: Sat, 31 Oct 2020 08:41 AM (IST)Updated Date: Sat, 31 Oct 2020 08:41 AM (IST)

जागरण संवाददाता करनाल हरियाणा दिवस पर 1 नवंबर को सुबह 10 बजे कर्ण स्टेडियम में जिला स्
Edited By: Jagran
a