संवाद सहयोगी, तरावड़ी : कोरोना महामारी से खुद को बचाने के लिए और इसे फैलने से रोकने के लिए हम सब लोग एकजुट होकर इस पर विजय पा सकते हैं। इसके लिए हमें स्वयं जाकर इसका टेस्ट करवाना चाहिए ताकि हम खुद सुरक्षित रह सकें और अपने आसपास व परिवार के लोगों को भी इस महामारी से बचा सकें। इसी संदेश के साथ करनाल जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क कोरोना टेस्ट के लिए संचालित मोबाइल वैन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरावड़ी पहुंची। कोरोना टेस्ट करने के लिए डा. शालू रोजरा, संजय व स्टाफ नर्सो की टीम द्वारा जो दूसरे राज्यों से व दिल्ली से आए लोगों और अन्य आशा वर्कर, स्टाफ नर्स समेत 41 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। इनकी टेस्ट रिपोर्ट कल सुबह शनिवार को आ जाने की उम्मीद है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डाक्टर कृष्ण कांत ने बताया कि लोग अपना निश्शुल्क कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। यह कोरोना टेस्ट करवाने से वह खुद और अपने आसपास व परिवार के लोगों को इस महामारी से बचा सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए 41 आशंकितों के कोविड-19 के सैंपल
Author: JagranPublish Date: Sat, 08 Aug 2020 06:09 AM (IST)Updated Date: Sat, 08 Aug 2020 06:09 AM (IST)

संवाद सहयोगी तरावड़ी कोरोना महामारी से खुद को बचाने के लिए और इसे फैलने से रोकने के
Edited By: Jagran
a