संवाद सहयोगी, घरौंडा : हरियाणा वाल्मीकि महासभा के राज्य महासचिव सत्यवान ढिलोड ने कहा कि हरियाणा में वाल्मीकि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है। सत्यवान ढिलोड़ यहां आयोजित हरियाणा वाल्मीकि महासभा के ब्लॉक स्तरीय चुनाव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। ब्लॉक स्तरीय चुनाव में रोहताश पहलवान को महासभा का ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया गया। वीरभान लोहट को उपप्रधान, राममेहर भुंबक को महासचिव, महेंद्र कल्हेड़ी को सचिव, सुलतान डिगर माजरा को कोषाध्यक्ष, प्रदीप मुबारकाबाद को प्रेस सचिव, जोगिद्र बसताड़ा को कार्यालय सचिव, रणधीर भूसली को संगठन सचिव, सुनील कुमार, राजरूप नंबरदार, कृष्ण फरीदपुर, प्रदीप, ईश्म सिंह को नियुक्त किया गया। जिला प्रधान सुभाष भूम्बक, राजेंद्र कुटेल, सतपाल सिंह, सतपाल गगसीना, लखमीचंद, लच्छमन दास, सत्यवान, राजकिशन स्टौंडी मौजूद थे।
रोहताश पहलवान बने हरियाणा वाल्मीकि महासभा के ब्लॉक प्रधान
Author: JagranPublish Date: Thu, 06 Aug 2020 06:17 AM (IST)Updated Date: Thu, 06 Aug 2020 06:17 AM (IST)

हरियाणा वाल्मीकि महासभा के राज्य महासचिव सत्यवान ढिलोड ने कहा कि हरियाणा में वाल्मीकि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि समाज जागृति के दम पर अपने आप को आगे बढा सके। उन्होंने युवाओं को नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी कार्य करने का आह्वान किया।
Edited By: Jagran
a